बताते चलें कि हंसल मेहता की फिल्म पत्रकार और लेखक विनोद मेहता की किताब संजय स्टोरी पर आधारित है और संजय गांधी की ज़िन्दगी के बारे में है। हंसल मेहता ने कहा है कि संजय गांधी की ज़िन्दगी और मौत रहस्यों में रही है और उनकी ज़िन्दगी, उनकी मां इंदिरा गांधी से उनका रिश्ता और उनका राजनितिक करियर लोग जाना चाहते हैं। इसलिए मेरे लिए यह बहुत खास फिल्म है।
हंसल मेहता की संजय गांधी बायोपिक अभी अनटाइटल्ड है और हंसल का कहना है कि कंगना रनौत के साथ फिल्म सिमरन शूट करने के बाद वह इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे। फिलहाल सिर्फ फिल्म के बारे में पता चला है कि लेकिन इस में संजय गांधी का किरदार कौन निभाएगा, कौन इंदिरा बनेगा इस बारे में अभी जानकारी नहीं है।