
A R Rahman
हॉलीवुड की मोस्ट अवैटिंग फिल्म एक्शन और धमाकेदार फिल्म 'अवेंजर्स: ऐंडगेम' का बड़ी ही बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में इंडियन फैन्स के लिए सबसे ज्यादा आकर्षक होगा संगीतकार एआर रहमान (A R Rahman) का मार्वल ऐंथम सॉन्ग। अब फिल्म के मेकर्स ने फाइनली यह सॉन्ग रिलीज कर दिया है। इस गाने में एआर ने ही अपनी आवाज दी है।
मार्वल इंडिया ने इस गाने को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा, 'मार्वल इंडिया फैन्स के लिए कुछ खास है। पेश है संगीतकार एआर रहमान का बनाया मार्वल ऐंथम'। एआर रहमान ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है। जल्द ही इस सॉन्ग के तमिल और तेलुगू वर्जन लॉन्च किया जाएंगा।
इस सॉन्ग को मुंबई में हुए इवेंट में लॉन्च किया गया जिसमें फिल्म के डायरेक्टर जो रूसो और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान भी मौजूद थे। 'अवेंजर्स: एंडगेम' में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रुफालो, क्रिस इवांस, स्कारलेट जॉनसन, जैसे बड़े हॉलिवुड सितारे दिखाई देंगे। यह फिल्म 26 अप्रेल को थिअटर्स में रिलीज की जाएगी।
Published on:
02 Apr 2019 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
