25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे सक्सेस से ज्यादा, काम से जुड़ा क्रिएटिव चैलेंज पसंद

यह वेब सीरीज जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के उपहार सिनेमा त्रासदी पर आधारित

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2022-12-15_11-03-00_5.jpg

अभय देओल जल्द ही नेटफ्लिक्स के लिए बनी ट्रायल बाय फायर में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के उपहार सिनेमा त्रासदी पर आधारित है। इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति की 'उपहार फायर ट्रेजडी पर लिखी बेस्टसेलर किताब 'ट्रायल बाय फायर: द ट्रेजिक टेल से प्रेरित यह सीरीज 13 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बीते साल '1962 : द वॉर इन द हिल्स के बाद अभय इस सीरीज में नजर आएंगे। हालांकि, इस साल आई फिल्म जंगल क्राई में भी वह नजर आए थे। निर्देशक प्रशांत नायर की सीरीज में न्याय के लिए संघर्ष करने वाले और दो बच्चों को खोने वाले पिता की भूमिका में अभय को प्रस्तुत किया है। अन्य महत्त्वपूर्ण रोल में शिल्पा शुक्ला, राजश्री देशपांडे, आशीष विद्यार्थी एवं अनुपम खेर भी नजर आएंगे।


सोचा न था से डेब्यू करने वाले अभय का कहना है कि उनके लिए कमर्शियल सक्सेस से ज्यादा किसी प्रोजेक्ट पर रचनात्मक संतुष्टि ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। बीते साल एक इंटरव्यू में अभय ने इंडस्ट्री के बारे में विचार शेयर करते हुए कहा, 'बतौर एक्टर हम जो करते हैं, वही तय करता है कि आप भविष्य में क्या हासिल करेंगे। यह सुरक्षित उद्योग नहीं है। आप एक दिन स्टार हैं और अगले दिन कुछ नहीं।