Abhishek Bachchan Struggle Story : अभिषेक बच्चन ने बताया स्ट्रगल की कहानी कहा- काम मिलना नहीं है आसान
Published: Dec 19, 2021 01:10:53 pm
Abhishek Bachchan Struggle Story: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगी की दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन से ज्यादा बॅालिवुड में काम किया है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अभी भी बॅालावुड पर राज करते है। वही बात करें अभीषेक बच्चन की ते उन्होनें साल 2000 से अपने करियर की शुरुआत की।


कैसा था अभिषेक का करियर
अभिषेक की एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ करीना कपूर नजर आई थीं। करीना की भी ये डेब्यू फिल्म थी और दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद भी किया था । ‘रिफ्यूजी’ के बाद करीना कपूर का करियर काफी तेजी से आगे बढ़ गई । लेकिन अभिषेक बच्चन को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। अभिनेता ने अपने करियर में कई हिट और फ्लॉप फिल्में दी हैं लेकिन इन सबके बीच अभिषेक बच्चन के एक्टिंग स्किल्स पर हमेशा सवाल खड़े किए गए हैं। कई बार अभिषेक अपनी एक्टिंग की वजह से ट्रोल हुए हैं और अब अभिनेता ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है।और स्ट्रगल के दिनों में कुछ बातों को भी शेयर किया है।