
Acid Attack
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सिरफिरे आशिक ने एक फोक डांसर और रियलिटी शो की कंटेस्टेंट पर एसिड फेंक दिया। इस घटना में डांसर की आंखों को काफी नुकसान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में 20 साल की स्पाली निरापुर की आंखों की रोशनी 25 फीसदी कम हो गई है।
अमरीका जाने वाली कॉन्सर्ट में:
दरअसल रूपाली अमरीका में अपने कॉन्सर्ट के लिए जाने वाली थीं। फ्लाइट पकड़ने से कुछ घंटों पहले ही उनके साथ यह घटना घटी। बता दें कि रूपाली दुनियाभर में परफॉर्म कर चुकी हैं और नेशनल टीवी पर भी रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
आंखों को पहुंचा नुकसान:
रूपाली के साथ हुई इस घटना में उनकी आंखों को काफी नुकसान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर्स का कहना है कि हादसे में रूपाली के चेहरे पर कोई निशान नहीं पड़ा है, लेकिन उनकी आंखो के कॉर्निया को इतना नुकसान पहुंचा है कि उन्हें 25 प्रतिशत दिखना कम हो गया है।
रूपाली से शादी करना चाहता था हमलावर:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोक डांसर पर एसिड हमला करने वाले का नाम महेन्द्र उर्फ मोनू सेन है। महेन्द्र, रूपाली से शादी करना चाहता था और कई बार रूपाली को इस बारे में कह भी चुका था। वहीं रूपाली उससे शादी नहीं करना चाहती थी। जब रूपाली ने बार-बार शादी के लिए इंकार किया तो सिरफिरे आशिक ने उस पर एसिड फेंक दिया।
CCTV में कैद हुई वारदात:
रूपाली पर एसिड अटैक की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस सीसीटीवी फुटेज में मोनू को करीब दोपहर 12:30 बजे रूपाली के चेहरे पर तेजाब जैसी चीज फेंकते देखा जा सकता है। वहीं इस मामले में रूपाली के पिता ने कहा, 'एकतरफा प्यार में पागल मोनू का रुपाली को मंगलवार को फोन आया। उसने रूपाली से उसके घर के बाहर मिलने की जिद की। रूपाली जैसे ही अपने घर से बाहर निकली तो मोनू ने रूपाली के चेहरे पर तेजाब जैसी चीज फेंकी और मौके से फरार हो गया।
Published on:
19 Sept 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
