12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

akshay kumar Gold 2018 Mp3 Songs: देशभक्ति से भरी फिल्म गोल्ड के गाने ऐसे करें डाउनलोड

हॉकी की नर्सरी में बेसब्री से हो रहा रिलीज का इंतजार...

3 min read
Google source verification
gold movie songs

akshay kumar Gold 2018 Mp3 Songs: देशभक्ति से भरी फिल्म गोल्ड के गाने ऐसे करें डाउनलोड

भोपाल। देशभक्ति से जुड़ी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले 15 अगस्त को अक्षय कुमार की रिलीज हुई रूस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

ऐसे में एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे से जुड़ी फिल्म गोल्ड gold movie music 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। ये उस वक्त की कहानी है जब आजाद भारत ने पहली बार हॉकी में गोल्ड जीता था।

वहीं जानकारों का मानना है कि यह फिल्म हॉकी की नर्सरी के नाम से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दिल के काफी नजदीक है।

ऐसे में यहां इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से यहां इंतजार किया जा रहा है।

गोल्ड के गाने के लिए यहां करें क्लिक: GOLD SONG Mp3

जिसके चलते भोपाल के लोगों ने विभिन्न साइटों पर अभी से इस फिल्म को खोजना शुरू कर दिया है। वहीं गोल्ड के गीतों gold movie gane को भी भोपाल में काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में यहां के लोग लगातार विभिन्न साइट्स से इसके गानों को डाउनलोड कर रहे हैं।

इसके अलावा भोपाल के लोगों में हॉकी को लेकर जो दीवानापन है, वह भी इस फिल्म के हॉकी पर ही आधारित होने के चलते इस फिल्म के प्रति चरम पर है।

वहीं कुछ समय पहले ही फिल्म ‘गोल्ड' का म्यूजिक लॉन्च हुआ है। ऐसे में यहां लोगों में हॉकी का खुमार फिर से सिर चढ़ने लगा है।


गोल्ड के गाने यहां करें क्लिक: GOLD SONG Mp3

इसके साथ ही कुछ लोग अक्षय कुमार के प्रति अपनी दीवानगी Gold movie songs के चलते भी इस फिल्म को लेकर क्रेजी बने हुए हैं।

इस फिल्म का ट्रेलर होने के बाद से इस फिल्म का नया गाना सामने आया है। इस गाने को पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी ने आवाज दी है। वहीं जावेद अख्तर ने इसे लिखा है और सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है।

ये हैं गोल्ड के कुछ खास गाने:
1. 'नैनों ने बांधी'...
जो लफ्जों में नहीं हो बयां अब जैसा भी रास्‍ता
टूटेगा न वास्‍ता
ना रहेगा फांसला दरमियां.... नैनों ने बांधी कैसी डोर रे
नैनों ने बांधी कैसी डोर रे
हो.... मुन्‍सिफ ही मेरा, मेरा चोर रे...

2.घर लाएंगे गोल्ड...
जब चले जिया ले झूम झूम
तब जग में होगे धूम धूम
देखेगी दुनिया घूम घूम
हम सबको हराके
घर लायेंगे गोल्ड
गोल्ड, गोल्ड.. ए हां
घर लायेंगे गोल्ड
गोल्ड, गोल्ड.. ए हां

चले राही ले के जोश जोश
है लक्ष्य का इनको होश होश
कभी इनको ना देना दोष दोष
हम सबको हराके घर लायेंगे गोल्ड...

गोल्ड के गाने देखने के लिए करें क्लिक: GOLD MOVIE Download
https://mp3masti.in/gold-2018-movie-mp3-songs/music/368/new2old/1.html

3. चढ़ गई है...
हो पेग पहला यार के नाम का
करे दूजा काम दवा का
तीजा ने किया धमाका
हम ताल पकड़ लि
जग करता चें चें चें चें
हम दारु खेंचें खेचें
और पी गया 6 6 6 6
24 हो गया

हो मेरा होश हुआ गुब्बारा
हम नाचें तारा रा रा
कोई दे दो हिमको सहारा
होए होए होए होए होए..

के चढ़ गयी है
हो मुझको चढ़ गयी है...

रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म में अक्षय एक हॉकी प्लेयर तपन दास Download Gold Movie gane की भूमिका में हैं।

और वह ओलंपिक्स में आज़ाद भारत को गोल्ड दिलाना चाहते हैं।

गोल्ड में खास...
- जानकारों का कहना है कि अक्षय कुमार और देशभक्ति..... यानि की फिल्म हिट की गारंटी Download Gold Movie songs। इस संबंध में वे तर्क देते हुए कहते हैं कि बेबी, एयरलिफ्ट, रुस्तम, हॉलीडे.. सहित यह लिस्ट बहुत ही लंबी है। जाहिर है अक्षय कुमार को फैंस देशभक्त अंदाज में काफी पसंद करते हैं।

गोल्ड के गाने करें क्लिक: MOVIE GOLD

- रूस्तम.. टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद.. 2018 में 15 अगस्त पर इस बार देशभक्ति से जुड़ी फिल्म वो भी राष्ट्रीय खेल पर।

वहीं सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह फिल्म 1948 के समय की कहानी दिखाएगी.. जब आज़ाद भारत ने लंदन ओलंपिक्स में पहली बार गोल्ड मेडल जीता था।

गोल्ड के गाने डाउनलोड करें क्लिक: GOLD MUSIC Download

वैसे तो इस फिल्म को बॉयोपिक माना जा रहा था, लेकिन यह पूरी तरह काल्पनिक है। फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि यह पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है, जिसमें 1933-48 के भारत को दर्शाया गया है।

वहीं भोपाल में दर्शकों को इस फिल्म का तो बेसब्री से इंतजार है ही, इसके अलावा वे विभिन्न साइटों से इसके गाने डाउनलोड करके इन दिनों धूम भी मचा रहे हैं।