
Rahul gandhi
बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान यानी केआरके अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह फिल्मों से लेकर खेल जगत और राजनीति पर भी टिप्पणी करने से नहीं चूकते। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भी उन्होंने कई ट्वीट किए हैं। अब एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी ट्वीट किया है।
अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोई भी ये कैसे कह सकता है कि युवाओं को इंजीनियर, डॉक्टर और बिजनेसमैन बनाने की चाहत रखने वाले पढ़े-लिखे, अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले, हैंडसम और ईमानदार राहुल गांधी पीएम पद के योग्य नहीं हैं। लेकिन वह शख्स पीएम बनने के योग्य है जो चाहता है कि युवा चायवाला, रिक्शावाला और पकौड़ेवाला बने!' बता दें कि अभिनेता ने ट्वीट करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा है जो राहुल गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि वे पीएम नहीं बन सकते।
बता दें कि इससे पहले अभिनेता ने पीएम मोदी को लेकर भी ट्वीट किया था कि अगर मोदी जी दोबारा पीएम बने तो देश में मौजूद हजारों मिलियनेयर देश छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। अभिनेता ने भारतीय अर्थव्यवस्था और चुनावों को लेकर एक के बाद एक 3 ट्वीट किए।
Published on:
03 May 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
