शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में यूपी डेस्को पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये गये है। यूपी डेस्को यानि उत्तर प्रदेश डेवलपमेन्ट सिस्टम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सविंदा पर तैनात नर्सिंग स्टाफ को छह महीने से वेतन ने देने पर ये कार्रवाई एडीएम प्रशासन ने की है। वेतन न मिलने से परेशान संविदा नर्सिंग स्टाफ ने आज कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने धरन प्रर्दशन किया था।
सीधे अस्पताल से भुगतान करने के आदेश
दरअसल यपी डेस्को ने जुलाई 2017 में महिला पुरुष के आयुक्त जिला अस्पातल में 21 सर्विंदा नसिंग स्टाफ की तैनाती की थी जिन्हें 22 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाना था। लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी यूपी डेस्को ने किसी भी सविंदा नर्स का वेतन भुगतान नहीं किया जबकि जिला अस्पताल द्वारा दो महीने का वेतन यूपी डेस्को को दिया जा चुका है। इसी बात से नाराज सभी संविदा नर्सों ने कलेक्ट्रेट में डीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। मामला प्रशासन के आलाधिकारियों के पास पहुंचने पर एडीएम प्रशासन ने आउटसोर्सिंग कम्पनी यूपी डेस्को के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं साथ ही संविदा नर्सों को सीधे अस्पताल से भुगतान करने के भी आदेश दे दिये गये हैं।
नर्सों की है कमी
आपको बता दें कि जिला अस्पताल शाहजहांपुर में कुल 32 नर्स मौजूद हैं। अगर ये नर्स अपना काम छोड़ हड़ताल पर जाएगीं तो जिला अस्पताल में काम काज पर बुरा असर पड़ने की संभावना अब ज्यादा हो गयी है। दरअसल जिला अस्पताल में कम नर्स होने से एक एक नर्स दो दो वार्डों के मरीजों को संभालती है। अगर स्वास्थ्य विभाग के अलावा शासन से इन नर्सों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो जिला अस्पताल भगवान् भरोसे हो जाएगा।