
Actress Ranjeeta
70 और 80 के दशक में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रहीं रंजीता कौर पर अपने ही पति को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पति राज मसंद ने पुणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि रंजीता ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह 'लैला मजनूं', अंखियों के झरोखे से', 'सुरक्षा', तराना, हमसे बढ़कर कौन, आदत से मजबूर, बाजी, गुनाहों का देवता, उस्तादों के उस्ताद, सुन सजना, वो जो हसीना जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, रंजीता पर आरोप है कि उन्होंने पति के साथ मारपीट की और चौथे फ्लोर से धक्का देने की कोशिश की। उनके पति ने सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन के जरिए रंजीता कौर के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत की थी कि रंजीता कौर और उनके बेटे दोनों मिलकर राज मसंद को शारीरिक प्रताड़ना दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने शिकायत में कहा है कि रंजीता और बेटे स्काई ने उन्हें चौथे फ्लोर से धक्का देने की भी कोशिश की।
इस मामले में अभिनेत्री रंजीता का कहना है कि हर घर में ऐसे झगड़े होते हैं। मेरे पति अमेरिका में काम करते हैं। मेरा बेटा भी उनके साथ काम करता है। बस बिजनेस को लेकर बहस हुई थी, हां बात इतनी बढ़ गई कि मेरे पति ने पुलिस की मदद ली। मामला पुलिस में जाने के बाद परिवार के लोगों ने थाने में मामले को सुलझा लिया है।
Updated on:
30 May 2019 01:21 pm
Published on:
30 May 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
