28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत के आरोपों पर तनु चंदेल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया अपने और आदिल के रिश्ते का सच

Tanu Chandel on Rakhi Sawant's Allegations : आदिल खान दुर्रानी की कथित गर्लफ्रेंड तनु चंदेल ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने राखी सावंत के लगाए गइ सभी आरोपों पर अपना बयान दिया। साथ ही अपने और आदिल के रिश्ते का सच भी उजागर किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 16, 2023

adil_khan_durrani_girlfriend_tanu_chandel_break_her_silence_on_allegations_of_rakhi_sawant.jpg

ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी और आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) की शादी को लेकर आए दिन नए अपडेट्स आते रहते हैं। जाहिर है कि राखी ने अपने पति आदिल पर घरेलु हिंसा के आरोप लगाए हैं। साथ ही एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप भी लगाए हैं। राखी ने अपने पति के खिलाफ केस किया है, जिसके चलते आदिल इन दिनों जेल में हैं। आदिल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें जमानत मिल जाए, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इस बीच एक्ट्रेस ने आदिल की कथित गर्लफ्रेंड तनु चंदेल (Tanu Chandel) पर भी कई आरोप लगाए। ऐसे में पहली बार तनु चंदेल ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है।


बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने मीडिया के सामने तनु चंदेल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। राखी ने कहा था कि तनु ने उनका पति छीन लिया है। उनका घर तोड़ दिया है। यहां तक कि राखी ने यह भी दावा किया था कि तनु चंदेल प्रेग्नेंट हैं। आदिल और तनु ने मिलकर उन्हें धोखा दिया है। वहीं, अब पहली बार आदिल की कथित गर्लफ्रेंड तनु मीडिया के सामने आईं हैं।

यह भी पढ़े - राखी सावंत को कियारा-सिद्धार्थ की शादी देखकर आती है घिन, बोलीं- लव बर्ड्स को देखते ही...

मीडिया से बातचीत के दौरान जब तनु चंदेल से पूछा गया कि क्या उन्होंने राखी और आदिल का घर बर्बाद किया है? इस पर तनु ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'लोग तो मोदी के बारे में भी बहुत कुछ बोलते हैं तो क्या वो सही हो गया।' तनु ने आगे कहा, 'बोलने को तो हर कोई सही भी है गलत भी है, लेकिन सामने वाला क्या सोचता है उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता और मैं क्या हूं मुझे पता है। मेरी राखी से 2 या 3 बार मुलाकात हुई है और उस दौरान मैंने उससे बहुत प्यार से बात की है।'

गौरतलब है कि तनु चंदेल ने यह सारे बयान राखी सावंत के आरोपों के बाद दिए हैं। उनकी यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो पर लगातार फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स तनु को ट्रोल करते दिख रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आप लोग इसे इतना महत्व क्यों दे रहे हैं, ये बस लाइमलाइट लेना चाहती है।' वहीं, दूसरा यूजर लिखता है, 'राखी ने आदिल और इसे फेमस कर दिया।' एक ने लिखा, 'ये झूठी है।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'इसके चेहरे से दिख रहा है ये झूठ बोल रही है।'

यह भी पढ़े - राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी पर लगा रेप का आरोप, मैसूर में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला