
... और इस तरह पैसों की जरूरत को समझ सकती हूं
टीवी पर हाल ही शुरू हुआ शो कथा अनकही सुपरहिट तुर्की सीरीज 1001 नाइट्स (बिनबिर गेस) का हिंदी रीमेक है। इस शो के बारे में लीड एक्ट्रेस अदिति कहती हैं, इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि मेरा कैरेक्टर कथा, अपने बेटे आरव के लिए अलग अलग नौकरियां कर रही हैं, क्योंकि उसका बेटा ब्लड कैंसर से जूझ रहा है। आरव की सर्जरी के लिए दिन-रात मेहनत करने के बावजूद कथा हर चीज को बड़े पॉजिटिव तरीके से डील करती है। लेकिन डॉक्टर कहते हैं कि उनके बेटे की सर्जरी के लिए उन्हें एक हफ्ते के अंदर एक करोड़ 48 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। इस शो में मां-बेटे के कोमल रिश्ते के साथ ही एक मां की हिम्मत और उसके जज्बे को भी दिखाया गया है। यह किरदार उन सभी मांओं को समर्पित है, जिन्होंने मुश्किल हालातों में अपने बच्चों की परवरिश की और हालात से हार मानने की बजाय, उन्हें झुकने पर मजबूर कर दिया।
अदिति कहती हैं, कथा का रोल निभाने के लिए मैंने अपने मातृत्व से प्रेरणा ली है। जब मुझे यह कहानी सुनाई गई, तब मुझे दिल से कथा का दर्द महसूस हुआ। एक मां होने के नाते, मैं बेटे को बचाने के लिए कथा की पैसों की जरूरत को समझ सकती हूं।
अदिति कहती हैं, मेरे लिए यह रोल निभाना काफी चैलेंजिंग रहा और मुझे खुशी है कि मुझे इस रोल को निभाने का मौका मिला। मेरा मानना है कि एक मां के रूप में कथा का किरदार हर उम्र के दर्शकों से जुड़ जाएगा। सभी अपनी मां के बहुत करीब होते हैं। विशेष देखभाल की जरूरत वाले बच्चों की कामकाजी मांओं के लिए नौकरी के साथ उनकी देखभाल करना बहुत मुश्किल काम है।
Published on:
12 Dec 2022 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
