आदित्य पंचोली काफी समय के बाद न सिर्फ पर्दे पर विलेन की भूमिका निभाते दिखने वाले हैं, बल्कि फिल्म की सेट पर भी हंगामा करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने यह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' पर किया है। जहां आदित्य पंचोली ने जमकर हंगामा मचाया। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने सेट पर मौजूद क्रू सदस्यों के साथ बदसलूकी भी की।
आदित्य पंचोली 'बाजीराव मस्तानी' में नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। सुनने में आया है कि हाल ही में एक दिन पंचोली जब सेट पर पहुंचे तब उनका मूड खराब था और यूनिट के कुछ लोगों से बात करते उन्होंने बदसलूकी करना शुरू कर दिया।
वैसे यह पहली बार नहीं है, जब पंचोली अपने गुस्से की वजह से खबरों में आए हैं। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'शूटिंग सुबह के शिफ्ट में थी। कुछ जरूरी सीन शूट होना था, जिनके लिए पंचोली को सेट पर मौजूद रहना था।
लेकिन वो सेट पर न सिर्फ देरी से आए बल्कि वो खराब मूड में भी लग रहे थे। सेट पर आने के बाद उन्होंने कुछ क्रू मेंबर्स से बात करनी शुरू की। लेकिन जल्दी ही बात बदसलूकी में बदल गई।
पंचोली काबू से बाहर होने वाले थे लेकिन यूनिट के बाकी लोग वहां पहुंचे और उन्हें रोका। मामला को गंभीर होते देख आदित्य पंचोली को वापस जाने के लिए कह दिया गया।
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदारों में हैं।