12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video के जरिए मलाला को मसाला लिखने वाले जैकी ने 2दिन पहले दी जन्मदिन की बधाई

पिछले साल की 10 जुलाई का दिन शायद आपको याद न हो लेकिन हम आपको बता दें कि ये वो दिन था जब पाकिस्तान एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई को भारत सरकार की ओर से नोबेल प्राइज देकर सम्मानित किया गया था। इस दिन के दो दिन यानी 12जुलाई को मलाला का बर्थड़े आता है।

2 min read
Google source verification

image

mohani giri

Jul 11, 2015

पिछले साल की 10 जुलाई का दिन शायद आपको याद न हो लेकिन हम आपको बता दें कि ये वो दिन था जब पाकिस्तान एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई को भारत सरकार की ओर से नोबेल प्राइज देकर सम्मानित किया गया था। इस दिन के दो दिन यानी 12जुलाई को मलाला का बर्थड़े आता है।

इस सम्मान के बाद मलाला को सोशल साइट्स पर ढेरों बधाइयां आई जिसमें बड़े-बड़े राजनेता से लेकर सेलिब्रिटी भी शामिल थे। इसी बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैकी भगनानी ने भी उन्हें ट्टिटर पर बधाई दी लेकिन उन्होंने मलाला की जगह मसाला लिख और नोबेल प्राइज की जगह नोबल पीस लिख दिया था। देखा जाए तो भगनानी की काफी बड़ी मिस्टेक थी, लेकिन आखिर उन्होंने ये गलती जानबूझ कर तो की नहीं थी।
jaiki bhanani mistak
Jackky Bhagnani tribute to Malala Yousafzai
इसलिए इस गलती को सुधारने के लिए इस साल जैकी भगनानी ने ठीक उनके जन्मदिन से दो दिन पहले यूट्यूब पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया है। जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे नन्हें बच्चों के साथ मलाला की हौसला अफजाई के बारे में चर्चा की और साथ ही अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।
देखें वीडियो।

गौरतलब है कि मलाला 12 जुलाई यानी कल को अपने 18 साल पूरी कर रही हैं, ये वही शख्सियत हैं जिन्होंने महज 11 साल की उम्र में गर्ल्स एजुकेशन राइट के लिए लड़ाई लड़नी शुरू कर दी थी। जिसके बाद उन्हें तालिबानी आतंकियों के हमले का शिकार भी होना पड़ा। 2014 में भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था।

भगनानी द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वे बच्चों को बोर्ड पर लिखकर बता रहे हैं कि ये मलाला के बारे में हैं, मसाला के बारे में नहीं शीर्षक वाले वीडियो में अभिनेता ने अपनी गलती स्वीकार की है और कुछ बच्चों को नोबेल और नोबल शब्दों के बीच का अंतर समझाते दिख रहे हैं। छह मिनट के वीडियो में आखिर में यंगिस्तान फिल्म के अभिनेता ने मलाला को हैप्पी बर्थडे कहा है और बाल अधिकारों के लिए उनके योगदान एवं शिक्षा के लिए उनके संघर्ष की चर्चा की है।