
फोटोशूट में जैकलीन दिलकश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।
दिन पर दिन जैकलीन फर्नांडीस की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। ED ने हाल ही में उन्हें लुकआउट नोटिस जारी किया था। इसके बाद ED ने उन्हें समन भेजा है, जिसके तहत उन्हें 10 दिन के अंदर ED के सामने पेश होना होगा।
पिछले कई दिनों से जैकलीन 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल उनके खिलाफ 200 करोड़ रुपये के एक्सटोर्शन केस में सुकेश से साथ जुड़ने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं इस मामले में नोरा फतेही को भी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
ताजा खबरों के अनुसार इन मामले में जैकलीन को नोटिस तो जारी ही किया है साथ ही उन्हें इमिग्रेशन के अधिकारियों ने मु्ंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। दरअसल वो यहां से एक शो के लिए दुबई जा रही थी।
दरअसल जल्द ही दबंग खान का एक शो दुबई में होने वाला है। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज शामिल होने वाले हैं। बता दें सलमान खान का ये शो हर साल दुनिया के अलग-अलग कोने में होता है।
पिछले साल कोविड के चलते ये शो नहीं हो सका था। अब इस साल ये शो फिर उसी लेवल पर होगा। बता दें कि जैकलीन भी इसी शो का हिस्सा थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उन्हें इस शो से आउट कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार जैकलीन रियाद कॉन्सर्ट से बाहर की जा सकती हैं। अब देखना ये है कि उनकी जगह कौन लेने वाला है।
बता दें इससे पहले भी जैकलीन को सुकेश के मामले में ED पूछताछ के लिए बुला चुका है। उस दौरान जैकलीन ने सुकेश को पहचानने और उसके साथ किसी भी तरह के रिश्ते से साफ मना कर दिया था। अब पिछले कुछ दिनों से सुकेश औऱ जैकलीन की पर्सनल तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि खुद ED ने इन तस्वीरों को जारी किया है।
इन तस्वीरों में दोनों की नजदीकी को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनो के रिश्ते काफी खास हैं। इसके बाद ही एक बार फिर जैकलीन चर्चा में आ गईं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ फैली हुई हैं। अब देखना ये है कि उनके और नोरा फतेही के साथ-साथ इंडस्ट्री के और कितने नाम सुकेश के साथ जुड़ने वाले हैं।
Published on:
06 Dec 2021 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
