
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे आरव भाटिया (Aarav Bhatia) फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। हालांकि वह लाइम लाइट से काफी दूर रहते हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया से भी काफी दूर रहते हैं। इस बीच आरव भाटिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को आरव को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस बीच चौंकाने वाली बात ये है कि एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट पर आरव भाटिया को ब्लू कलर की टी-शर्ट और डेनिम में स्पॉट किया गया था। उनकी एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जैसे ही स्टार किड ने एंट्री गेट की और बढ़ने की कोशिश की तो सीआईएसएफ के एक ऑफिसर ने रोक लिया और रूल्स के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्स चेक कराने के लिए कहा। इसके बाद आरव ने ऑफिसर को जब अपने सभी डॉक्यूमेंट्स दिखाए उसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया।
बता दें कि आरव भाटिया इन दिनों यूके में पढ़ाई कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पे करती हैं। एक मीडिया हाउस द्वारा वायरल किए गए वीडियो में एक्ट्रेस कहती हुई दिखीं थीं कि मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मैं उनकी शिक्षा के लिए पे कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि वे कहें कि मेरी मां ने हमारी एजुकेशन के लिए पे किया है ना कि मुझे सिर्फ आलू के पराठे खिलाए हैं। मैंने इस साल मास्टर कोर्स करने के लिए काफी पैसे बचाये हैं। इसलिए मैं अपनी बेटी के कॉलेज फंड का इस्तेमाल खुद के लिए कर रही हूं।
Published on:
06 Jan 2023 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
