
फिल्म 'जॉली एलएलबी2' पिछले शुक्रवार को ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही वीकएंड में 50 करोड़ की कमाई कर ली है। और लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। हालांकि,फिल्म को रिलीज हुए अभी 4 दिन ही हुए है,लेकिन पूरी फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
इस फिल्म को डाउनलोड़ करने का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, लिंक के साथ-साथ फिल्म को डाउनलोड़ करने का प्रोसेस भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 2' को डाउनलोड़ करने का लिंक कई वेबसाइट के साथ-साथ फेसबुक और यूट्युब पर भी दिया गया है। इतना ही नहीं, भारत में ब्लॉक टोरेंट पर भी इस फिल्म की लिंक दी गई है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2',2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वल है। फिल्म लगातार अच्छा बिजनेस भी कर रही है। लेकिन फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के बाद फिल्म के बिजनेस पर कितना प्रभाव पड़ेगा,यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।
फिल्म पायरेसी और फिल्म के ऑनलाइन लीक होने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है,लगभग हर फिल्म पायरेसी का शिकार हो रही है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म रईस भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
Published on:
14 Feb 2017 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
