28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया भट्ट ने खोला यादों का पिटारा, शादी से लेकर प्रेग्नेंसी तक की अनदेखी तस्वीरों की दिखाई झलक

Alia Bhatt share Flashback Journey Pictures : साल 2022 के जाते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल की अपनी यादों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपने इन खास मूमेंट को आलिया ने मोंटाज बनाकर फैंस के साथ शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 28, 2022

alia_bhatt_flashback_of_year_2022_shares_unseen_pictures_from_marriage_to_pregnancy.jpg

Alia Bhatt share Flashback Journey Pictures

Alia Bhatt Photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों फिल्मों से दूर मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। कुछ महीने पहले ही वह बेबी गर्ल की मां बनी हैं। जाहिर है कि आलिया और रणबीर कूपर (Ranbir Kapoor) इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के सात महीने बाद ही दोनों मम्मी-पापा बन गए। आलिया और रणबीर (Alia-Ranbir) ने अपनी बेबी गर्ल को 'राहा कपूर' (Raha Kapoor) नाम दिया है। इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Alia Bhatt Instagram) पर एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी 2022 की जर्नी की कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है। कपल की इस खूबसूरत जर्नी को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए साल 2022 काफी खास रहा है। अपने इन खास मूमेंट को उन्होंने मोंटाज बनाकर फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया ने अपना 29वां बर्थडे, बर्लिन फेस्टिवल, हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग, शादी के लहंगे की फिटिंग, हल्दी के लुक से लेकर प्रेग्नेंसी में वॉक करने, स्विमिंग करने और राहा को जन्म देने के बाद की पहली फोटो भी वीडियो में शेयर की है।

यह भी पढ़े - आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

वीडियो में आलिया की कई सारी यादें दिखाई दे रही हैं। इनमें एक तस्वीर में उनका हॉट आफ स्टोन के लिए हॉलीवुड डेब्यू भी दिख रहा है। वहीं एक तस्वीर में एक्ट्रेस रणबीर से शादी से पहले अपना आउटफिट ट्राई करती दिख रही हैं। जबकि कुछ तस्वीरें आलिया की प्रेग्नेंसी पीरियड की भी हैं। एक तस्वीर में वह अपनी मां सोनी राजदान के साथ दिख रही हैं। अपनी इन यादों की वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन दिया, 'तस्वीरें जो कभी ग्राम (इंस्टाग्राम) तक नहीं पहुंची'। आलिया के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

गौरतलब है कि जब से आलिया भट्ट (Alia Bhatt Motherhood) मां बनी हैं, वह सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं। इन दिनों उनका पूरा ध्यान अपनी लाडली राहा कपूर पर है। वहीं बात करें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की तो वह जल्द ही डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ दिखाई देगी। दोनों की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अगले साल 8 मार्च, 2023 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - हॉलीवुड फिल्म का रीमेक करेंगे शाहरुख खान! बोले- मैं रात में बैटमैन और सुबह सुपरमैन बन जाता हूं