13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मों की तरह नहीं रियल लाइफ में ऐसे हंसती हैं आलिया भट्ट, वायरल हो रहा वीडियो

इन दिनों आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया फिल्मों से हटकर असल में कैसे हंसती है, ये देखा जा सकता है।

2 min read
Google source verification
Alia bhatt laughing

Alia bhatt laughing

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस को लेकर फैंस के दिल में कौतूहल रहता है। खासकर उनकी रियल लाइफ के बारे में जानने को लेकर फैंस क्रेजी रहते हैं। स्टार्स के परिवार, घर, लाइफस्टाइल और छोटी-छोटी चीजों के प्रति जानकारी रखना उन्हें खूब भाता है। इसी के चलते इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया फिल्मों से हटकर असल में कैसे हंसती है, ये देखा जा सकता है।

आलिया की रियल हंसी का ये वीडियो उनकी नई मूवी 'कलंक' (Kalank Movie) के प्रमोशन के दौरान का है। प्रमोशन के इस वीडियो में आलिया सहित वरूण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर भी मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम में चारों स्टार खूब मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान आलिया वरूण के कमेंट्स पर जोर-जोर से हंसना शूरू कर देती हैं। ये वीडियो यूट्यूब पर भी खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में आलिया की हंसी पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ फैंस को आलिया की हंसी बेहद पसंद आई। हालांकि बहुत सारे ऐसे फैंस भी हैं जो आलिया की हंसी सुन हैरान हैं। उनका कहना है कि एक्ट्रेस को हंसने का भी सलीका नहीं है। कितनी जोर-जोर से चिल्ला रही है। कुछ ने तो यहां तक कमेंट लिख दिया कि उनसे शादी करने वाले एक्टर का हाल क्या होगा।

आलिया फैंस ने ऐसे लोगों को आड़े हाथों लिया है जो उनके हंसने पर भी अजीब कमेंट्स कर रहे हैं। एक एक्टर भी आम इंसान की तरह हंस सकता है। फिल्मी और रियल लाइफ में लोगों को अंतर समझना चाहिए।