25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘अडाई’ में बिना कपड़ों के सीन देने पर अमाला पॉल के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगे ऐसे गंभीर आरोप

एक्ट्रेस अमाला पॉल अपनी आगामी फिल्म 'अडाई' को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 19, 2019

Amala Paul

Amala Paul

एक्ट्रेस अमाला पॉल अपनी आगामी फिल्म 'अडाई' को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। फिल्म में अमाला के दिए गए बोल्ड सीन्स पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चेन्नई की राजनीतिक पार्टी अनेथू मक्कल काची की फाउंडर राजेश्वरी प्रिया ने एक्ट्रेस अमाला पॉल पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी फिल्म में नग्नता का प्रचार किया है। इससे तमिल संस्कृति को नुकसान होगा। राजेश्वरी फिल्म के प्रचार के लिए प्रयोग किए जा रहे बिना कपड़ों के भी खिलाफ हैं।

फिल्म मेकर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग
प्रिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मैंने डीजीपी से फिल्म मेकर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। क्योंकि फिल्म के प्रमोशन में बिना कपड़ों के पोस्टर्स यूज लिए जा रहे हैं जो बच्चों की मानसिकता को प्रभावित करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं फिल्म की रिलीज को तो नहीं रोक सकती, लेकिन वे फिल्म के इस तरह के प्रमोशन के खिलाफ हैं।

पहले भी लग चुके हैं अमाला पर आरोप
बता दें कि एक्ट्रेस अमाला पॉल पर राजेश्वरी की पार्टी पहले भी गंभीर आरोप लगा चुकी है। उनकी पार्टी का कहना है कि अमाला तमिल संस्कृति की परवाह नहीं करतीं क्योंकि वे इस राज्य की नहीं हैं। प्रिया ने यह भी कहा कि अमाला पैसे और प्रसिद्घी के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

टीजर रिलीज के बाद शुरू हुआ विवाद
फिल्म 'अडाई' का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया था। क्योंकि इस सीन में अमाला बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद फिल्म का विरोध शुरू हो गया था। बता दें कि 'अडाई' का डायरेक्शन रतनकुमार ने किया है।

नशे में घर से निकली लड़की
फिल्म के टीजर में दिखाया गया था कि एक मां पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाती है। वह बताती है कि रात को उनकी बेटी नशे में घर से निकल गई। बाद में लड़की को बिना कपड़ों के दिखाया जाता है तो बेहोशी के बाद होश में आती हैं।