
Amala Paul
स्टार्स के लिए सेट पर इंटीमेट सीन देना इतना आसान नहीं होता। ऐसे सीन्स के लिए पहले मेंटली प्रीपेयर होना पड़ता है। कई बार स्टार्स को ना चाहते हुए भी इंडस्ट्री में बने रहने के लिए कुछ ऐसी चीजें करनी पड़ती हैं जो उन्हें काफी परेशान कर जाती हैं। हाल ही में ऐसी एक भयावह स्थिति के बारे में बताया है साउथ की अदाकारा अमला पॉल ले।
अमला के बोल्ड सीन्स चर्चा में
साउथ इंडस्ट्री की जानी पहचानी एक्ट्रेस अमला पॉल की फिल्म 'अडाई' जल्द रिलीज होने वाली है। हाल ही में बीते 18 जून को फिल्क का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें अमला काफी बोल्ड किरदार में नजर आ रही हैं। उनके बोल्ड सीन्स इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में भी अमला काफी बोल्ड अवतार में नजर आई थी। कुछ लोग अमला के बोल्ड सीन्स की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ आलोचना।
15 लोगों के बीच करने पड़े इंटीमेट सीन्स
हाल ही में एक इंटरव्यू में अमला पॉल ने बताया कि इंटीमेट सीन्स करना उनके लिए कितना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि जब वह सेट पर इंटीमेट सीन देने पहुंची तो वहां 15 लोग मौजूद थे। मैं बहुत परेशान थी कि सेट पर क्या और कैसे होगा। सुरक्षा के इंतजाम होंगे या नहीं। मेरी परेशानी देखकर डायरेक्टर रत्ना कुमार ने स्पेशल कॉस्ट्यूम पहनने की सलाह दी, लेकिन मैं रियल सीन देना चाहती थी। आखिरकार मैंने 15 लोगों के सामने इंटीमेट सीन्स को पूरा किया।
91 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं टीजर
18 जून को रिलीज हुई फिल्म 'अडाई' के टीजर को अब तक 91 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। फिल्म में अमला पॉल एक ऐसी बेटी का किरदार कर रही हैं जो एक रात नशे में लापता हो जाती है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में रिलीज होगी।
Published on:
09 Jul 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
