
अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट का दिला का दौरा पड़ने से निधन
फिरोज खान महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट कहे जाते थे। वो उनकी खूब मिमिक्री किया करते थे। इसी वजह से लोग उन्हें को 'अमिताभ डुप्लीकेट' नाम से बुलाने लगे थे।
उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले फिल्म और टीवी एक्टर फिरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। 23 मई को सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि फिरोज खान मेगास्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे। फिरोज खान ने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया। वह 'भाबीजी घर पर हैं!', 'जीजा जी छत पर हैं', 'साहब बीबी और बॉस', 'हप्पू की उल्टन पल्टन' और 'शक्तिमान' में दिखाई दिए। फिरोज फेमस सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने 'थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे' में भी काम किया था।
आपको बता दें 22 मई तक वो ठीक थे। फिरोज ने 4 मई को बदायूं क्लब में आखिरी परफॉर्मेंस दी थी। इसपर लोगों ने उन्हें खूब सराहा था। उनके अचानक निधन से फैंस बेहद दुखी हैं। फिरोज की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है।
Updated on:
23 May 2024 03:15 pm
Published on:
23 May 2024 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
