18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बच्चन’ नहीं है अमिताभ का असली सरनेम, यह है उनका असली नाम, इस वजह से बदला!

बच्चन उनका असली सरनेम नहीं है। उनका असली सरनेम कुछ और है।

2 min read
Google source verification
Bachchan family

Bachchan family

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पूरी दुनिया में मशहूर है। उनका परिवार बच्चन परिवार के नाम से फेमस हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बच्चन उनका असली सरनेम नहीं है। उनका असली सरनेम कुछ और है। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ ने किया था। तो आइए जानते हैं कि अमिताभ का असली सरनेम क्या है और क्यों वे बच्चन को अपने सरनेम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में अमिताभ ने इस बात का खुलासा किया था। शो के एक एपिसोड में नोबल अवार्ड विजेता कैलाश सत्यार्थी बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इसी दौरान अमिताभ ने खुलासा किया था कि उनका असली सरनेम बच्चन नहीं बल्कि ‘श्रीवास्तव’ है। अमिताभ ने बताया था कि उनके पिता हरिवंशराय बच्चन को जात-पात में भेदभाव पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने तय किया कि वो कोई भी सरनेम इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसी वजह से उन्होंने अपना सरनेम ‘श्रीवास्तव’ अपने नाम के आगे से हटा दिया।

साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बताया कि वे क्यों बच्चन सरनेम लगाते हैं। बिग बी पे इस बारे में बताया था कि उनके पिताजी को घरवाले प्यार से बच्चा और बच्चन कह कर पुकारते थे और इसीलिए उन्हें इसे ही अपना सरनेम बना लिया। उनके बाद आगे की जनरेशन ने भी इसी सरनेम को अपने नाम के साथ लगाया और इस तरह से उनका सरनेम भी बच्चन पड़ गया।