
Aap Jaisa Koi Song out
An Action Hero upcoming movie : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की मोस्ट अवेटेड फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं फिल्म का नया गाना 'आप जैसा कोई' (Aap jaisa Koi Song) रिलीज हो गया है। इस गाने में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लंबे समय बाद किसी आइटम सॉन्ग के जरिए धमाल मचाती हुईं नजर आ रही हैं। उनकी अदाएं देखकर फैंस भी दीवाने हो रहे हैं। बता दें कि मलाइका अरोड़ा का ये गाना 'आप जैसा कोई' इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) के आईकॉनिक गाने का रीमेक है।
बता दें कि फिल्म एन एक्शन हीरो के गाने 'आप जैसा कोई' को शनिवार को रिलीज किया गया है। इस गाने में आयुष्मान खुराना और मलाइका अरोड़ा साथ में डांस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं दोनों की जोड़ी ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ये गाना आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा। इस सनसनीखेज गाने को इनदीवार और तनिष्क बागजी ने बुना है, जबकि जहराह एस खान और अल्तमश फरीदी ने गाने को अपनी शानदार आवाज दी है। साथ ही गाने को तनिष्क बागची और बिद्दू ने म्यूजिक दिया है।
इससे पहले मलाइका अरोड़ा 'मुन्नी बदनाम', 'होंठ रसीले' और 'अनारकली डिस्को चली' जैसै कई आइटम सॉन्ग में अपने डांस का जलवा बिखेर चुकीं हैं। ऐसे में लंबे समय के बाद उन्हें दोबारा आइटम सॉन्ग करते देख फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
गौरतलब है कि एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' एक फुल ऑन एक्शन पैकेज है. आयुष्मान के अलावा इस फिल्म में एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) लीड रोल में मौजूद हैं। फिल्म अगले महीने 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी।
Updated on:
26 Nov 2022 04:17 pm
Published on:
26 Nov 2022 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
