
अंगूरी बनी बिंदास लेडी बाउंसर, जमकर ये किसको मारे मुक्के ?
एण्डटीवी का कल्ट क्लासिक कॉमेडी शो अपनी हास्यप्रद और आनंद देने वाली कहानियों से दर्शकों का मनोरंजन करने से कभी नहीं चूकता है। हाल में दिखाई गई कहानी में मासूम और भोली-भाली अंगूरी भाबी, जिनका किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं, एक बोल्ड और बिंदास लेडी बाउंसर बन जाती हैं। एक बाजार में विभूति से बात करते वक्त, एक चोर नारंग का पैसा चुरा लेता है और भागने की कोशिश करता है। अंगूरी उसे पकड़ लेती है और पीटने लगती है। उसकी बहादुरी से प्रभावित होकर क्लब का मालिक नारंग उसे अपने क्लब में महिला बाउंसर बना देता है।’’
अंगूरी भाबी के इस नये अवतार के बारे में शुभांगी ने आगे कहा, ‘‘मुझे यह कहानी और अंगूरी का नया अवसर बहुत पसंद आया है। मुझे हमेशा कुछ नया और रोमांचक करने में मजा आता है। और मैं इस शो को धन्यवाद देती हूं कि मुझे हमेशा अलग-अलग तरह की चीजें करने और अपने लुक के साथ प्रयोग करने का मौका मिलता है। इस मजेदार कहानी के लिये मैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ और प्रोड्यूसर्स की आभारी हूँ। एक बोल्ड लेडी बाउंसर का किरदार निभाना मेरे लिये अनोखा अनुभव रहा है। वह रोमांचक था, क्योंकि मुझे अपने आम लुक से थोड़ा छुटकारा मिला। और सबसे मजेदार बात यह थी कि मुझे ज्यादा मेकअप या ड्रेसिंग की जरूरत नहीं पड़ी।
यकीन है कि दर्शकों को मुझे ऐसे बिंदास अवतार में देखने पर आश्चर्य हुआ होगा, जिसने काली टी-शर्ट, जीन्स और बूट्स पहने और हरियाणवी अंदाज में लोगों को मुक्के-लात मारी। इसकी शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया, क्योंकि हर बार अपने कपड़े बदलने के लिये मैं ऑफ-स्क्रीन हो जाती थी और हर किसी से हरियाणवी बोली में बात करती थी और विश्वास कीजिये, कुछ लोग तो कंफ्यूज हो गये कि मैं क्या कह रही हूँ, जबकि बाकी लोग जोर से हंसे। ऑफ-स्क्रीन, बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करना भी मेरे लिये मनोरंजक था। इस नये बदलाव का न केवल मैंने, बल्कि पूरे क्रू ने पूरा मजा लिया। उन्होंने मुझे अंगूरी भाई और दादा कहकर भी पुकारा।
मैं असल जिन्दगी में खरी बात करने वाली और निडर हूँ, तो इस किरदार में ढलना मेरे लिये आसान रहा। अंगूरी का यह बोल्ड लुक और पूरी कहानी मेरे और दर्शकों के लिये महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा संदेश देती है। यह दिखाता है कि औरतें अपने बचाव के लिये किसी आदमी के बिना बहादुर और खूबसूरत हो सकती हैं। मैं भविष्य मैं ऐसे मजबूत संदेश वाले कई किरदार निभाना चाहती हूँ- इसके अलावा उन सारी महिलाओं को बधाई, जो असल जिन्दगी में ऐसे हिम्मत वाले काम करती हैं।’’
Published on:
08 Nov 2022 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
