23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वांगा के बेटे को भाया था ‘एनिमल’ का अंडरवियर वाला सीन, कहां से आया था आइडिया?

Animal Underwear Scene: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। कुछ समय पहले फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने बेटे को ये फिल्म दिखाई। उसे इस मूवी का अंडरवियर में फाइट करने वाला सीन काफी पसंद आया था। चलिए जानते हैं वांगा को ये यूनीक आइडिया आया कहां से था?

2 min read
Google source verification
animal_underwear_scene.jpg

Animal Underwear Scene: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म ने इंडिया में करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके गाने और स्टोरी खूब चर्चा में रहे।
कुछ समय पहले फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने बेटे को ये फिल्म दिखाई। उसे इस मूवी का अंडरवियर में फाइट करने वाला सीन काफी पसंद आया था। मगर क्या आप जानते हैं संदीप को ये यूनीक आइडिया आया कहां से था?

यहां से आया था इस सीन का आइडिया
एक इंटरव्यू में कबीर सिंह के डायरेक्टर वांगा ने इस बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि ये अंडवीयर वाले सीन का आइडिया उन्हें अपने भाई से मिला था। उनका भाई अमेरिका से इस मूवी के लिए इंडिया आया था। उसे भारतीय डिटर्जेंट यानी सर्फ से शिकायत थी। वो ये कि ये कपड़े की सॉफ्टनेस बर्बाद कर देता है।
ये वांगा को मजेदार लगा। फिर वो जब एनिमल फिल्म बना रहे थे, तब उन्होंने सोचा कि क्यों न इसे फिल्म में इस्तेमाल किया जाए। अंडरवियर की वजह से अनकंफर्टेबल फील कर रहा हीरो दूसरे का अंडरवियर पहन लड़ता है। बैकग्राउंड में गाना भी चलेगा तो और भी मजेदार होगा।
इस तरह ‘एनिमल’ (Animal) मूवी में ये सीन शामिल हो गया। मजे की बात तो देखो दर्शकों सहित उनके बेटे को भी ये पसंद आया।
यह भी पढ़ें: एक्शन सीन शूट करते हुए विक्की कौशल के साथ हादसा, चोटिल अवस्था में पहुंचे घर