31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंट मैन 3 रिलीज से पहले ही कर चुकी ताबड़तोड़ कमाई, 7 गुना ज्यादा टिकट बेच उड़ा ले गई कार्तिक आर्यन की शहजादा

Ant Man 3 and Shehzada Advance Booking : हॉलीवुड फिल्मों का साल 2022 में काफी दबदबा रहा। अवतार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब 2023 में एंट मैन 3 धमाल मचाने वाली है। आलम ये है कि एंडवांस बुकिंग मामले में इसने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' को कड़ी टक्कर दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 16, 2023

ant_man_3_sold_7_times_more_tickets_than_kartik_aaryan_film_shehzada_at_box_office_before_its_release.png

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म कल रिलीज हो रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में ही कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म (Shehzada Advance Booking) के लिए टिकटों की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अपने डिजिटल स्ट्रीमिंग और म्यूजिक राइट्स बेचकर अपने बजट का 70% से ज्यादा वसूल कर चुकी है। ऐसे में इसे टक्कर देने हॉलीवुड की फिल्म 'एंट मैन 3' (Ant Man 3) आई है। आलम ये रहा कि रिलीज से पहले ही फिल्म (Ant Man 3 Advance Booking) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म के ताबड़तोड़ टिकट बिक चुके हैं।


जाहिर है कि हॉलीवुड फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' यानी 'एंट मैन 3' (Ant Man 3 Release Date) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। विदेश में ही नहीं बल्कि भारत में भी दर्शक फिल्म की रिलीज को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada Release Date) जो कल रिलीज हो रही है, को लेकर भी बज बना हुआ है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। जिसके हिसाब से 'एंट मैन 3' ने 'शहजादा' को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़े - पठान बनी 500 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, 22वें दिन शाहरुख खान ने किया धमाका

'एंट मैन 3' की एडवांस बुकिंग को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, जिसके मुताबिक, इस हॉलीवुड फिल्म के अब तक 77,600 टिकट बिक चुके है। जबकि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के अभी तक महज 11,400 टिकट बिके है। अभी तक हॉलीवुड की फिल्म 'एंट मैन 3' कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' से काफी आगे दिखाई दे रही है। दोनों की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि एंट मैन 3 कार्तिक आर्यन की शहजादा को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।

एडवांस बुकिंग के अलावा दोनों की फिल्म को लेकर एक और समानता है कि 'एंट मैन 3' और 'शहजादा' ये दोनों फिल्में 17 फरवरी यानी कल बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन की फिल्म पर इस लिहाज से भी नजरें रहेंगी क्योंकि शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि 'शहजादा' क्या वाकई में 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।

यह भी पढ़े - अब 110 रुपए में देखिए पठान, शाहरुख खान ने फैंस को दिया गोल्डन चांस