Anupama Upcoming Spoiler : पाखी की शादी से पहले वनराज छोड़ेगा शाह हाउस, संगीत फंक्शन में मचेगा बवाल
मुंबईPublished: Nov 12, 2022 10:29:38 am
Anupama 12th November 2022 Written Episode Update : स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में आने वाले दिनों में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। एक तरफ वनराज घर छोड़ने का फैसला लेगा तो वहीं दूसरी तरफ पाखी को उसकी गलती को लेकर अनुपमा थप्पड़ मारेगी।


पाखी की शादी से पहले वनराज छोड़ेगा शाह हाउस, संगीत फंक्शन में मचेगा बवाल
Anupama 12th November 2022 Written Episode Update : रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' (Anupama) का हाल ही में प्रोमो रिलीज किया गया हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद से ही दर्शकों में इस बात को लेकर काफी उत्साह है, कि शो में आगे क्या दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि शों के अपकमिंग एपिसोड में काफी बवाल मचने वाला है। जैसा कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि बरखा, पाखी और अनुपमा के बीच झगड़ा लगवाने की कोशिश करती है। वह पाखी को उसकी वेडिंग आउटफिट को लेकर लालच देती है। वहीं पाखी भी बरखा की बातों में आकर अपनी मां से बहस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। हालांकि तभी शो में देविका की एंट्री होती है, जो बरखा के इस प्लान को फ्लॉप कर देती है। हालांकि शो में ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।