scriptAnupama 25 September 2021 Written Update Spoiler Alerts | Anupama 25 September 2021 Episode Written Update: अनुज की एयरपोर्ट जाते वक्त हुई कार खराब, अनुपमा देती है लिफ्ट | Patrika News

Anupama 25 September 2021 Episode Written Update: अनुज की एयरपोर्ट जाते वक्त हुई कार खराब, अनुपमा देती है लिफ्ट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2021 10:04:31 am

Submitted by:

Payal Tomar

Anupama 25 September 2021: अनुपमा अनुज के साथ मंबई जा रही है। वो फ्लाइट के लिए घर से निकलती है। बीच में उसे अनुज मिलता है। अनुज की कार खराब हो गई है इस लिए वो दौड़ कर एयरपोर्ट जा रहा था। अनुपमा और अनुज एयरोप्लेन में बैठते है।

anupama.jpg
नई दिल्ली। आज का एपिसोड में अनुपमा घर वालो के लिए प्रार्थना करता है। वह हसमुक और लीला की तलाश करती है। लीला ने आशीर्वाद देने से इंकार कर दिया। बापूजी पर जोर डालते है कि वो अनुपमा को आशीर्वाद दें। समर अनुपमा को बताता है कि ऑटो आ गया है। परितोष अनुपमा से पूछता है कि क्या अनुज ने उसे कार नहीं भेजी। अनुपमा का कहना है कि अनुज अब एक दोस्त से ज्यादा बिजनेस पार्टनर हैं। वनराज ने अनुपमा को शुभकामनाएं दीं। अनुपमा वनराज से कहती है कि अगर वो उसे दिल से चाहता तो और अच्छा होता।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.