
फिर से अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगी पाखी, बरखा करेगी भड़काने की कोशिश
Anupama 6th November 2022 Written Episode Update : स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupama) में शादी के बाद ही पाखी ने एक बार फिर से अपने पुराने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले दिनों ही शो में दिखाया गया था कि वह अपनी मां अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाकर गले लगाने को कहती है। जिसके बाद अनुपमा भी इमोशनल हो जाती है और पाखी करे गले लगा लेती है। लेकिन इसके बाद भी पाखी का अपनी मां के लिए रवैया बिल्कुल बदला नहीं दिख रहा है। अपनी मर्जी मनवाने के लिए वह फिर से अपनी मां को जमकर सुनाएगी। दरअसल, जैसे ही पाखी को पता चलता है कि शाह फैमिली उसकी और अधिक की शादी के लिए मान गए हैं, लेकिन ये शादी शाह हाउस में कराई जाएगी। इस बात को सुनते ही पाखी का तेवर फिर बदलने वाला है।
पाखी ने रखी थी ये डिमांड
जैसा की शो अभी तक शो में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया मेंशन में बताते हैं कि पाखी और अधिक की शादी शाह हाउस में होगी। जिसे सुनकर ही पाखी को झटका लग जाता है। वह अपनी शादी के लिए ग्रैंड वेन्यू की डिमांड करती है। साथ ही नकली आंसू बहाकर अनुज को बरगलाने की कोशिश करती है। पाखी कहती है, कि ये कोई बर्थडे पार्टी या मुंडन संस्कार नहीं है, जिसे घर में कर लिया जाए। ये मेरी शादी है।
अनुज आएगा पाखी की बातों में
हालांकि पाखी की इस डिमांग पर अनुपमा भी उसे ताना मारती है कि भागकर शादी करते समय ये नहीं सोचा था। जिसपर पाखी कहती है कि शादी हर लड़की का सपना होता है। वह नकली आंसू बहाकर अनुज को बरगलाने की पूरी कोशिश करती है। जिससे अनुज भी पाखी की बातों में आ जाएगा और शादी उसकी मर्जी के हिसाब से करने की हामी भर देगा लेकिन इस बीच ही अनुपमा, अनुज को ऐसा करने से रोक देगी।
बरखा करेगी भड़काने की कोशिश
आने वाले अपमिंग एपिसोड में फैंस को देखने को मिलेगा कि बरखा, पाखी को भड़काने की कोशिश करेगी। वह पाखी को शादी का जोड़ा और गहने देते हुए कहेगी कि 'ये गहने मैंने अधिक की दुल्हन के लिए बनवाए थे, जो अब तुम्हारे हैं। मेरे भाई की शादी को लेकर मेरे बहुत अरमान थे कि धूमधाम से मैं इसकी शादी करूं, अब तो इसकी शादी शाह हाउस में हो रही है।'
फिर अनुपमा को जमकर सुनाएगी पाखी
जिसके बाद पाखी फिर से अनुपमा से बदतमीजी करेगी और कहेगी कि 'मुझे नहीं पता था कि आपको पैसों से इतना प्यार है। जब बडी (अनुज) को कोई प्रॉब्लम नहीं है, तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। वह अनुपमा से कहेगी कि आप मानें या न मानें लेकिन मैं खुद को कपाड़िया खानदान की बहू मानती हूं, और इतने बड़े घर की बहू की शादी छोटी कैसे हो सकती है।'
Published on:
06 Nov 2022 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
