23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी को रेप वाला ट्वीट करने के बाद अब इस फिल्ममेकर ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी के बारे में लिखा कुछ ऐसा…

अनुराग कश्यप ने कहा था कि उनकी बेटी को रेप की धमकियां मिल रही हैं।

2 min read
Google source verification
Anurag kashyap

Anurag kashyap

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि हाल में अनुराग कश्यप ने लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीजेपी समर्थक उनकी बेटी को रेप की धमकियां दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने पीएम से पूछा था कि वे ऐसे लोगों से कैसे निपटेंगे? उनका यह ट्वीट काफी वायरल हुआ। अब उन्होंने एक और ट्वीट किया है। यह ट्वीट उन्होंने राहुल गांधी और ममता बनर्जी के लिए किया है।

दरअसल, उन्होंने राहुल गांधी और ममता बनर्जी का मजाक बनाया है। बता दें कि चुनावों में मिली करारी हार के बाद इन दोनों के त्यागपत्र देने की घोषणा की थी और इसी का उन्होंने मजाक बनाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,’ममता दीदी त्यागपत्र देना चाहती थीं लेकिन उनकी पार्टी ने उनके त्यागपत्र को नामंजूर कर दिया। राहुल गांधी त्यागपत्र देना चाहते थे लेकिन उनकी पार्टी ने भी त्यागपत्र नामंजूर कर दिया। ऐसे समय में हम बुद्धू बनना चाहते थे लेकिन हमारी बुद्धि ने ऐसा करने से नामंजूर कर दिया। मैं इस ट्वीट को ट्वीट नहीं करना चाहता था लेकिन ट्विटर ने मेरे इरादों को नामंजूर कर दिया।’

बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था लेकिन पार्टी की कार्यसमिति ने उसे खारिज कर दिया। वहीं ममता बनर्जी ने भी हार के बाद वह भी इस्तीफा देना चाहती थीं लेकिन पार्टी के वरिष्ठजनों ने उसे नामंजूर कर दिया था।