23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवा से बात कर रही थी रेड फरारी… ‘Call of Duty’ गेम बनाने वाले की दर्दनाक मौत; सामने आया वीडियो

Vince Zampella Dies: वर्ल्ड फेमस गेम ‘Call of Duty' के को-क्रिएटर विंस जैम्पेला की भीषण सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है। एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Dec 23, 2025

call of duty: Vince Zampella Car Accident Death

वर्ल्ड फेमस गेम ‘Call of Duty' के को-क्रिएटर विंस जैम्पेला की भीषण सड़क हादसे में निधन (इमेज सोर्स: पत्रिका डॉट कॉम)

Vince Zampella Car Accident Death:लॉस एंजिल्स की पहाड़ियों (एंजल्स क्रेस्ट हाईवे) में रविवार को एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। ‘Call of Duty’ जैसे सुपरहिट गेम के को-क्रिएटर विंस जैम्पेला की तेज रफ्तार लाल फरारी अचानक अनियंत्रित होकर बैरियर से जा टकराई। कुछ ही सेकंड में देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई और इस भयानक दुर्घटना में विंस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का दर्दनाक वीडियो भी सामने है। कुछ लोग बचाव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

बता दें विंस जैम्पेला 55 साल के थे। उनके अचानक निधन से गेमिंग इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। गेमिंग से प्यार करने वाले लोग सदमे में है।

कार में दो लोग थे सवार; आखिर कैसे हुआ ये हादसा?

तेज रफ्तार लाल फरारी एंजल्स क्रेस्ट हाईवे पर हवा से बात कर रही थी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, कार में दो लोग बैठे हुए थे। एक की (विंस जैम्पेला) मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाते समय डेथ हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पल भर में आग के भयंकर गोले में बदल गई। हादसे की असली वजह अभी भी रहस्य बनी हुई है। इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ? कोई टेक्निकल फाल्ट या फिर तेज रफ्तार मौत की वजह बनी। पुलिस इन्वेस्टीगेट कर रही है।

गेमिंग के लीजेंड थे विंस जैम्पेला

विंस जैम्पेला मशहूर वीडियो गेम क्रिएटर थे, जिन्होंने आधुनिक शूटिंग गेम्स को नया आयाम दिया। उनके बनाए गेम दुनियाभर के करोड़ों खिलाड़ियों की पहली पसंद बनी। उनका बनाया ‘बैटलफील्ड’ गेम इतनी जबरदस्त हिट हुआ कि 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसे खेल चुके हैं।

बता दें विंस ने 1990 के दशक में शूटिंग गेम्स को नई दिशा दी। आगे चलकर 2003 में उन्होंने दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ की शुरुआत कराने में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं 2010 में उन्होंने अपनी खुद की कंपनी ‘Respawn Entertainment’ बनाई, जिसने कई शानदार गेम्स दिए। इस कंपनी की सफलता देखकर Electronic Arts (EA) ने 2017 में इसे खरीद लिया था।