23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुष्का के फैन्स ने लिखा- हटा बे भाभी ने बोला है

अनुष्का शर्मा ने फेमस ब्रांड को लगाई फटकार

less than 1 minute read
Google source verification
अनुष्का के फैन्स ने लिखा- हटा बे भाभी ने बोला है

अनुष्का के फैन्स ने लिखा- हटा बे भाभी ने बोला है

सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा चर्चा में आ गई हैं। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें वह एक एक्टिव वीयर ब्रांड पर भड़क रही हैं। इतना ही नहीं, जब ब्रांड ने उनसे ये कहा कि क्या इसे अगले लेवल पर ले जाए, तो अनुष्का शर्मा ने उनका ऑफर को सीधे मना कर दिया। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक एक्टिव और वीयर ब्रांड को टैग करते हुए लिखा, 'उम्मीद करती हूं कि आपको इस बात की जानकारी होगी कि आपको पब्लिसिटी के लिए मेरी पिक्चर का इस्तेमाल करने के लिए मेरी परमिशन लेनी पड़ेगी, क्योंकि मैं आपकी ब्रांड एम्बेसडर नहीं हूं। प्लीज इस तस्वीर को हटाइये। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन के आगे गुस्से वाला इमोजी लगाया।

वीयर ब्रांड ने भी एक्ट्रेस को जवाब देते हुए एक एग्रीमेंट की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, हाय अनुष्का शर्मा, हमें आपसे पहले ही कनेक्ट हो जाना चाहिए था। क्या हम चीजों को अगले लेवल पर लेकर जाए फिर? ब्रांड की तरफ से मिले इस ऑफर के बाद अनुष्का शर्मा ने उसका स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और एग्रीमेंट की फोटो पर जवाब देते हुए लिखा, मैं इस पर सो जाऊंगी। हालांकि एक्ट्रेस की परमिशन के बिना भी अब तक अनुष्का शर्मा की ये फोटो ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है। इस पर एक्ट्रेस के फैन्स लिखा- हटा बे भाभी ने बोला है। एक ने लिखा- भइया भाभी ने बोला फोटो हटाने का, मतलब हटाने का। एक यूजर ने कहा- एडमिन की नौकरी गई। एक ने लिखा- भाभी का पिक कैसे डाला?