
Anveshi jain
वेब सीरीज 'गंदी बात 2' से रातों रात स्टार बनी अभिनेत्री अन्वेशी जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इन दिनों उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें आॅल्ट बालाजी की एक वेब सीरीज 'बॉस—बाप आॅफ स्पेशल सर्विसेज भी है। इस वेब सीरीज में करण सिंह ग्रोवर और सागरिका घाटगे भी लीड रोल में नजर आएंगे।
बता दें कि अन्वेशी 'गंदी बात सीजन 2' से सुर्खियों में आ गई थीं। इस सीरीज में उनके बोल्ड सीन की काफी चर्चा हुई। 'गंदी बात 2' के ऑनएयर होने के बाद अन्वेशी रातोंरात स्टार बन गई थीं। बता दें कि कुछ वक्त पहले वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली शख्सियत बन गई थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी अन्वेशी काफी चर्चा में रहीं।
सीरीज से उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि सिर्फ एक महीने के अंतराल में अन्वेशी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 18 हजार से बढ़कर लाखों में हो गए। आॅल्ट बालाजी की वेब सीरीज के अलावा अभिनेत्री नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज, एक तमिल फिल्म, दो वीडियो सॉन्ग में भी नजर आने वाली हैं।
Published on:
31 May 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
