
salman khan dabangg theme
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर से अपने फैन्स के लिए दबंग के रोल में नजर आएंगे। लेकिन इस फिल्म के लिए उनके फैन्स को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, इन दिनों सलमान की फिल्म दबंग-3 के सीक्वेल बनाने की तैयारी चल रही है, फिल्मकार और एक्टर अरबाज खान ने का कहना है कि इस फिल्म को पूरी तरह से तैयार होने में करीब 2 साल लग सकते हैं।
गौरतलब है कि अरबाज ने 2010 में आई फिल्म दबंग को प्रोड्यूस किया था, इसके बाद दबंग-2 का भी डायरेक्टन और प्रोडक्शन उन्हीं के द्वारा किया गया। फिल्म के बारे में पूछने पर अरबाज ने बताया कि फिलहाल सलमान अपनी फिल्मों के पेंडिंग असाइनमेंट में बिजी हैं।
हालांकि अरजबाज ने यह भी कहा कि दबंग-3 को लेकर पहले सलमान से डिसकसन करना होगा, इसके बाद ही कोई डिसीजन फाईनल होगा। लिहाजा सलमान पहले ही अपने पुरानी फिल्मों के शैड्यूल बजरंगी भाई जान और प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग को लेकर काफी बिजी हैं, इसलिए उनके फैन्स को लंबा इंतजार करना होगा। बताते चलें कि दबंग और दबंग-2 का डायरेक्शन कर चुके अरजाब हो सकता है दबंग-3 का डायरेक्शन न करें लेकिन प्रोड्यूस जरूर करेंगे।
Published on:
07 Apr 2015 05:49 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
