28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलाइका अरोड़ा के शो पर पहुंचे बेटे अरहान खान, मां की आउटफिट का सरेआम उड़ाया मजाक!

Arhaan Khan in Moving in with Malaika Show : अरहान इन दिनों अपने घर पर हैं। वे यूएस में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। इस बीच वह अपनी मां मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मां और शो की होस्ट मलाइका अरोड़ा के आउटफिट का खूब मजाक उड़ाया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 21, 2022

arhaan_khan_trolled_her_mom_malaika_arora_for_outfit_on_show_moving_in_with_malaika.jpg

Arhaan Khan in Moving in with Malaika Show

Moving in with Malaika : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (malaika arora) इन दिनों अपने रिएलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (moving in with malaika) को लेकर सुर्खियों में हैं। अब तक मलाइका के शो पर फराह खान से लेकर कॉमेडियन भारती सिंह तक सेलेब्स आ चुके हैं। इसी कड़ी में मलाइका के शो में उनके बेटे अरहान खान (arhaan khan) पहुंचे। यहां अरहान ने अपनी मौसी अमृता अरोड़ा को लेकर बात की साथ ही अपनी मां और शो की होस्ट मलाइका अरोड़ा के साथ खूब बातचीत की। इस दौरान अरहान ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद खुद एक्ट्रेस भी शॉक्ड रह गईं।

दरअसल, शो के दौरान मलाइका के बेटे अरहान खान ने अपनी मौसी अमृता अरोड़ा (amrita arora) के बारे में बताचीत की। यहां उन्होंने कहा, 'मैं अमू (अमृता अरोड़ा) के लिए बायस्ड हूं। वो मेरी दूसरी मां जैसी हैं, लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि वो पहली पोजिशन पर आ रही हैं।' इसके बाद अरहान मुस्कुराते हैं और कहते हैं कि वो तो मजाक कर रहे थे। हालांकि शो के दौरान अरहान अपनी मां मलाइका के पहनावे को लेकर भी मजाक उड़ाते दिखे। दरअसल, मलाइका ने काले और सफेद स्ट्रिप के साथ एक स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहना था।

यह भी पढ़े - टॉम क्रूज ने किया अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट, दिल थामकर देखिएगा यह वीडियो

अरहान ने अपनी मां के आउटफिट का मजाक उड़ाते हुए पूछा कि उन्होंने (मलाइका) टेबल नैपकिन की तरह क्यों कपड़े पहने हैं। अरहान ने अपनी मां मलाइका अरोड़ा से कहा, 'आप अभी एक जेल कैदी की तरह दिख रही हैं।' अरहान ने बताया कि उनमें और उनकी मां में केवल एक चीज समान है कि वे दोनों अपने माता-पिता के बड़े बेटे-बेटी हैं। शो के दौरान अरहान और मलाइका ने काफी मस्ती भी की। इस दौरान जब मलाइका ने अपने बेटे से पूछा, 'अपनी मां को पूरा दिन समर्पित करने के बारे में क्या ख्याल है?' तो अरहान ने कहा कि 'खुद से आगे न बढ़ें।'

गौरतलब है कि साल 2017 में अरबाज खान से तलाक होने के बाद भी मलाइका अपने एक्स-हस्बैंड के साथ मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रही है। मलाइका अपने बेटे अरहान की हर जिम्मेदारी निभा रही हैं। अरहान इन दिनों अपने घर पर हैं। वे यूएस में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - ग्रीन ड्रेस में शमा सिकंदर के हॉट मूव्स देख धड़का फैंस का दिल, इंटरनेट पर मचा बवाल