
armaan malik wife payal malik
Armaan Malik Wife Payal Hospitalised : अरमान मलिक की दो बीवियां हैं पायल मलिक और कृतिका मलिक। अरमान आए दिन अपनी दो-दो शादियों को लेकर ट्रोल होते रहते हैं, जिसे लेकर वो सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में पायल मलिक (Payal Malik) जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटा और बेटी को जन्म दिया। यूट्यूबर के घर में इन दिनों खुशी का महौल है, लेकिन लगता है उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई है। डिलीवरी के बाद से ही पायल की तबीयत बिगड़ गई है। अचानक पायल के मुंह से खून आने लगा, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अरमान मलिक एक यूट्यूबर और व्लॉगर हैं, दो पत्नियों की वजह से वह काफी फेमस भी हैं। ट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया है। पायल ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है। हालांकि अरमान और पायर का पहले से ही एक बेटा है जोकि 7 साल का है। जिसका नाम चीकू है।
एक तरफ जहां उनके फैंस उन्हे जुड़वा बच्चों के होने की बधाई दे रहें हैं तो वहीं दूसरी ओर ट्यूबर अरमान के सिर पर मुसीबत आ पड़ी है। लेटेस्ट व्लॉग में अरमान ने एक बुरी खबर फैंस के साथ शेयर की वीडियो में अरमान ने बताया कि पायल की तबीयत बहुत खराब हो गई है।
यह भी पढ़ें- सुंबुल को भाभी बुलाने पर शर्म से लाल हुए फहमान खान
वीडियो में देखा जा सकता है कि पायल की तबीयत बहुत खराब होती है और जब अरमान उनसे उनकी तबीयत के बारे में पूछते हैं तो पायल रोने लग जाती हैं। पायल को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है तो उन्हें ड्रिप चढ़ती है। बाद में पायल को कफ में खून आता है, जिसके बाद पूरा परिवार घबरा गया।
पायल भी बुरी तरह से रोने लगती हैं। उन्हें डर लगता है कि कहीं उन्हें कुछ हो न जाए। हिम्मत दिखाते हुए अरमान उन्हें हॉस्पिटल ले जाते हैं और पता चलता है कि पायल का ब्लड प्रेशर लो हैं। उनका सीटी स्कैन भी किया जाता है।
हालांकि रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टर ने कहा कि पायल के लंग्स में थोड़ा इनफेक्शन हो गया है। पायल को कई दिनों से खांसी आ रही है और ब्लड भी आया है, जिसकी वजह से उन्हें एडमिट कराना पड़ेगा। पहले डॉक्टर उन्हें दवाइयों से ठीक करेंगे और अगर इससे ब्लड रुक जाता है तो वह उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर देंगे।
अरमान मलिक की दोनों बीवियां पायल और कृतिका एक साथ एक प्रेग्नेंट हुई थीं। कृतिका की डिलीवरी पहले हो गई थी उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने जैद रखा था। पायल ने हाल ही में दो बच्चों को जन्म दिया। जिनमें एक लड़का और लड़की है। उनके बेटे अयान को भी पीलिया हो गया था।
यह भी पढ़ें- सलमान खान की फिल्म के चलते कटरीना ने बनाई मीडिया से दूरी
Published on:
03 May 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
