
अरबाज की गर्लफ्रेंड ने पार्टी में पहने ऐसे कपड़े, दिख रहा था सबकुछ...बहन अर्पिता ने धीरे से कहा- दुपट्टा नीचे करो जॅार्जिया
Arbaaz Khan और Malaika Arora के तलाक को अब काफी वक्त बीत चुका है। दोनों अपनी जिंदगी में आगे बड़ गए हैं। इन दिनों जहां मलाइका एक्टर Arjun Kapoor को डेट कर रही हैं वहीं अरबाज खान अब मॉडल georgia andriani के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहती हैं। हाल में ये स्टार कपल कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान दोनों काफी शाही अंदाज में नजर आए। इस पार्टी में Salman Khan का पूरा परिवार मौजूद था। Arpita Khan भी पार्टी में शामिल हुई थी।
पार्टी में जॉर्जिया ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहनकर पहुंची थीं और उन्होंने गले में दुपट्टा डाल रखा था। हाल में इफ्तार पार्टी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अर्पिता खान और जॉर्जिया एंड्रियानी आपस में बात करती नजर आ रही हैं। बातों ही बातों में अर्पिता, जॉर्जिया को पास बुलाती हैं और कहती हैं कि अपना दुपट्टा गले से नीचे कर लो।
जी हां, इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि अर्पिता, जॉर्जिया को दुपट्टा ठीक करने को कह रही हैं। दरअसल, जॉर्जिया की चोली ब्रॉड नेक थी। वो अपनी ड्रेस से अंजान मेहमानों से मिल रही थीं। तभी अरबाज की बहन अर्पिता की नजर उन पर पड़ी। अर्पिता ने जॉर्जिया को पास बुलाया और धीरे से उनसे कहा कि अपना दुपट्टा नीचे कर लो। इससे पता चलता है कि अर्पिता को अपने परिवार ही नहीं उससे जुड़े लोगों की भी चिंता रहती है।
बता दें कि इस पार्टी में खान परिवार के अलावा शाहरुख खान, मौनी रॉय, नुसरत भरूचा, उर्मिला मातोंडकर, करिश्मा तन्ना और हुमा कुरैशी जैसे बड़े स्टार भी शामिल हुए थे।
Published on:
04 Jun 2019 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
