29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में तीन एक्टर्स हो सकते शशि कपूर की जगह रिप्लेस

ऋषि कपूर ने किया पोस्ट, कहा बॉलीवुड में केवल तीन एक्टर ऐसे हैं, जो लुक्स के मामले में शशि कपूर की जगह ले सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

mohani giri

May 12, 2015

हाल ही हिंदी सिनेमा में मशहूर अभिनेता शशि कपूर को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे कपूर खानदान में खुशी की लहर दौड़ रही थी।

सभी के चेहरे मुस्कुराहट से लवरेज दिखाई दिए। लेकिन इस समारोह के बाद अभिनेता ऋषि कपूर ये सोचने पर विचार विमर्श करने में लगए गए कि अब बॉलीवुड में कौन शशि कपूर की जगह ले पाएगा।

ऐसे में उन्होंने
ट्विटर पर एक के बाद एक ट्विट पोस्ट किए। ट्विटर पर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए ऋषि ने लिखा कि बॉलीवुड में केवल तीन एक्टर ऐसे हैं, जो लुक्स के मामले में शशि कपूर की जगह ले सकते हैं।

[[twt]]


ट्विट के पोस्ट में उन्होंने पहला नाम लिया सलमान खान का लिखा और उनके लुक्स की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने हैंडसम ऋतिक के लिया और लिखा ग्रीक गॉड ऋतिक को मैं कैसे भूल सकता हूं, सात ही लिखा लव यू बच्चा। इन दोनों पोस्ट के बाद ऋषि आखिर अपने बेटे का नाम लेना कैसे भूल सकते हैं।

आखिर पोस्ट में उन्होंने अपने लाड़ले के लिए लिखा कि मेरा बेटा तो मेरी आंखों का तारा है, जो मेरे लिए सब कुछ है।

बहरहाल, तीनों में कौन शशि कपूर के जैसा लुक्स रखता है इसमें कुछ ज्यादा फर्क नहीं है, ये तीनों एक्टर्स अपरने आप में लुक्स बाय और पर्सनेलिटी बाई जितने अच्छे हैं उतने ही अच्छे एक्टिंग में भी है।

जो भी आखिरकार हर इंसान की अपनी खासियत होती है, ऐसे में इन शशि कपूर की जगत शायद ही कोई ले सके।
Story Loader