ट्विट के पोस्ट में उन्होंने पहला नाम लिया सलमान खान का लिखा और उनके लुक्स की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने हैंडसम ऋतिक के लिया और लिखा ग्रीक गॉड ऋतिक को मैं कैसे भूल सकता हूं, सात ही लिखा लव यू बच्चा। इन दोनों पोस्ट के बाद ऋषि आखिर अपने बेटे का नाम लेना कैसे भूल सकते हैं।
आखिर पोस्ट में उन्होंने अपने लाड़ले के लिए लिखा कि मेरा बेटा तो मेरी आंखों का तारा है, जो मेरे लिए सब कुछ है।
बहरहाल, तीनों में कौन शशि कपूर के जैसा लुक्स रखता है इसमें कुछ ज्यादा फर्क नहीं है, ये तीनों एक्टर्स अपरने आप में लुक्स बाय और पर्सनेलिटी बाई जितने अच्छे हैं उतने ही अच्छे एक्टिंग में भी है।
जो भी आखिरकार हर इंसान की अपनी खासियत होती है, ऐसे में इन शशि कपूर की जगत शायद ही कोई ले सके।