बॉलीवुड के कलाकार अशरफ उल हक का मंगलवार दोपहर मुंबई में निधन हो गया। वह बोन मैरो कैंसर से पीडित थे।
46 वर्षीय अशरफ कुछ समय से अंधेरी के सुनीता अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। मंगलवार सुबह उनकी हालत काफी खराब हो गई, तब उनको जीवन रक्षक उपकरण पर रखा गया। लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। उन्होंने अपनी अंतिम सांस दोपहर में ली।
"फुकरे" फिल्म में अशरफ ने एक भिखारी का किरदार निभाया था। वे दीवार, पान सिंह तोमर, डेल्ही बेली जैसी फिल्मों में भी काम किए थे।
उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से 1997 में अभिनय सीखा था।