
Himanta Biswa Sarma ask Who is Shah Rukh Khan
Pathaan Controversy : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक ओर उनकी फिल्म के लिए फैंस बेताब हैं तो वहीं दूसरी ओर फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang Controversy) के रिलीज होने के बाद से ही लोग पठान बायकॉट की मांग कर रहे हैं। बरहाल, इन सब के बीच फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जाहिर है कि पठान की रिलीज में बस तीन दिन बचे हैं। इस फिल्म से शाहरुख चार साल बाद कमबैक करेंगे। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने एसआरके (SRK) के लिए ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनने के बाद फैंस भी आगबबूला हो गए हैं।
दरअसल, इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan Row) की जगह- जगह प्रमोशन कर रहे हैं। उनकी फिल्म का क्रेज दर्शकों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पठान को लेकर बजरंग दल प्रदर्शन भी कर रहा है। इसी बीच एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये उस हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल किया, जिसमें उन्होंने शहर के नारेंगी स्थित एक सिनेमा घर में शुक्रवार को हंगामा किया था।
वहीं इस सवाल पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को पूछा कि 'शाहरुख कौन हैं' (Himanta Biswa Sarma on Shahrukh Khan)।जी हां, शनिवार को संवाददाताओं के सवाल पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा, 'शाहरुख कौन हैं? मैं उनके और उनकी फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता।' उन्होंने कहा, 'इस समस्या के संबंध में खान ने मुझसे बात नहीं की है, लेकिन बॉलीवुड के बहुत से लोग मुझसे बात करते हैं। यदि वे बात करते हैं, तो मैं इस मामले को देखूंगा। यदि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन किया गया है तो कार्रवाई की जाएगी।'
बता दें कि मुख्यमंत्री का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस जवाब से कई लोग नाराज भी हुए हैं। सीएम बिस्वा के इस बयान पर एक यूजर ने कहा, 'एक पांचवी पास स्टूडेंट से भी कम जनरल नॉलेज है इसका।' वहीं दूसरे यूजर ने मुख्यमंत्री को गूगल पर कुछ सवाल के जवाब सर्च करने के लिए कहा। यूजर ने लिखा, सबसे बड़े फिल्मी सितारे,
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अभिनेता, कौन सा अभिनेता जर्मनी का भगवान है, दुबई के ब्रांड एंबेसडर और भारत में सबसे धर्मार्थ अभिनेता के बारे में सर्च करें।
गौरतलब है कि फिल्म 'पठान' के एक गाने 'बेशर्म रंग' में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को केसरिया बिकनी में दिखाए जाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद समेत कई नेताओं ने फिल्म को प्रतिबंधित (Pathaan Boycott) करने की मांग की है। इस बीच ही कट्टरपंथी संगठन के स्वयंसेवकों ने फिल्म के पोस्टर फाड़कर उन्हें जला दिया है।
Published on:
22 Jan 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
