18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल छोटी चचेरी बहन ने 75 साल के जितेन्द्र पर लगाए थे ऐसे घिनौने आरोप, कहा था होटल के कमरे में..

जितेन्द्र की कजिन ने कहा था, फेमिनिस्ट अवेयरेस कैंपेन #METOO की वजह से उन्हें इतने सालों बाद अपनी बात रखने की हिम्मत मिली है।

2 min read
Google source verification
jeetendra

jeetendra

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जितेन्द्र आज अपना 77वां बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म 7 अप्रेल,1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। जितेन्द्र ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष किया। जितेन्द्र ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें इंडस्ट्री का पहला जंपिंग जैक स्टार भी कहा जाता है। लेकिन उन्हें उस वक्त मुसीबतों का सामना करना पड़ा था जब उनकी कजिन ने ही उन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगा दिए थे।

75 साल की उम्र में जब अभिनेता जितेन्द्र पर यौन शोषण के आरोप लगे थे तो सभी हैरान रह गए थे। जितेन्द्र की एक चचेरी बहन ने #METOO के तहत वर्ष 2018 में शिकायत दर्ज कराई थी कि 47 साल पहले उन्होंने यौन शोषण किया था। उस वक्त जितेन्द्र की उम्र 18 साल थी और वो उनसे 10 साल छोटी थीं।

जितेन्द्र की कजिन ने कहा था, फेमिनिस्ट अवेयरेस कैंपेन #METOO की वजह से उन्हें इतने सालों बाद अपनी बात रखने की हिम्मत मिली है। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने हिमाचल डीजीपी ऑफिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी थी। उसमें लिखा था कि साल 1971 में जितेंद्र उसे शूटिंग दिखाने के बहाने दिल्ली से शिमला लेकर आए और एक होटल में उसका यौन शोषण किया। साथ ही महिला का कहना था कि वह इतने साल माता-पिता की वजह से चुप रहीं। लेकिन माता-पिता के निधन के बाद उसने शिकायत करने का फैसला किया। महिला ने आरोप लगाया था कि घटना के दौरान जितेंद्र ने शराब पी रखी थी।

वहीं जितेन्द्र ने इन आरोपों को खारीज करते हुए कहा था कि उन पर लगाए गए आरोप झूठें हैं। उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा था कि पुलिस ने बिना पूछताछ और छानबीन के शिकायत दर्ज की। जितेन्द्र के खिलाफ कोई सबूत भी नहीं मिले।