अपनी शादी और बोल्ड अदाओं के लिए हमेशा से चर्चा में रही गीता बसरा का जन्म 13 मार्च 1984 में हुआ। था। उनका जन्म इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर पोर्ट्समाउथ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। वो वहीं पली बढ़ीं।
अपनी शादी और बोल्ड अदाओं के लिए हमेशा से चर्चा में रही गीता बसरा का जन्म 13 मार्च 1984 में हुआ। था। उनका जन्म इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर पोर्ट्समाउथ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। वो वहीं पली बढ़ीं। लेकिन उसके बाद वो भारत लौट आई।
दो साल की उम्र में दी पहली परफॉर्मेंस
दो साल की उम्र में लंदन में पहली परफॉरमेंस दी । लंदन में चार पांच साल थिएटर किया और उसके बाद मुंबई के किशोर नमित एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सीखने के बाद गीता को वहां बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला। अपनी एक्टिंग को लेकर उनका कहना है कि एक्टिंग उनके डीएनए में है।
बॉलिवुड में आने केे लिए छोड़ी मनोविज्ञान
बॉलिवुड में एंट्री करने के लिए और एक सफल अदाकारा बनने के लिए गीता बसरा ने क्रिमिनल मनोवैज्ञानिक बनने का विचार त्याग दिया। हालांकि उन्होने अपने मनोविज्ञान प्रेम के लिए कहा कि उनको मनुष्य की मनोवैज्ञानिक जानने में खासी रुचि है। और इस विषय ने हमेशा से ही उनका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
बॉलिवुड में मिला पहला ब्रेक
गीता बसरा को बॉलिवुड में पहला ब्रेक मिला 2006 में फिल्म 'दिल दे दिया है'में, इस फिल्म में उनके अपोजिट इमरान हाशमी ने काम किया। उनकी दूसरी फिल्म 'द ट्रेन' भी इमरान हाशमी के साथ ही रिलीज हुई। उसके बाद उन्होने जिला ग़ाज़ियाबाद,मिस्टर जो कार्वाल्हो जैसी फिल्मों में अपनी कला का बेहतरीन नमूना पेश किया। म्यूजिक वीडियो में भी किया काम
फिल्मों के अलावा गीता बसरा ने म्यूजिक विडियो में भी काम किया है। उन्होने सुखसिन्दर सिन्हा और राहत फतह अली खान के गाने 'गुमसुम गुमसुम' में काम किया। शादी को लेकर रहीं चर्चाओं में
एक तरफ गीता बसरा अपनी अदाकारी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहीं, वही दूसरी तरफ एक ओर चर्चा ने उन्हे सुर्खियों में बनाऐं रखा। और वो चर्चा थी, क्रिकेटर हरभजन सिंह से उनकी शादी। अपनी शादी को लेकर गीता ने कभी भी स्वीकारा की वो हरभजन सिंह से शादी करने जा रही है।
उस पर उन्होने बयान दिया कि 'मैंने कभी इस बात से इन्कार नहीं किया कि मेरा और हरभजन का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है, लेकिन यह सच नहीं कि हम शादी करने जा रहे हैं. वैसे भी मीडिया मेरी और भज्जी की छह बार शादी करा चुका है. इसके अलावा ना जाने कितनी बार हमारा अलगाव और झगड़ा भी मीडिया की सुर्खियां बन चुका है.'
चर्चाओं के बीच बंधी विवाह बंधन में
गीता बसरा ने अपने सभी बयानो के बाद अंत में क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी कर ही ली। 29 अक्टूबर 2015 को गाजे बाजे के साथ यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया। लेकिन उससे पहले दोनो ने ही कभी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते को कभी नही माना।
माता पिता की करती रहीं मदद
बॉलिवुड में पहचान बनाने के बावजूद वो अपनी जड़ों से जुड़ी रहीं। पोर्ट्समाउथ में रह रहे अपने माता पिता की वो हमेशा करती रहीं। उनके माता पोर्ट्समाउथ में एक शॉप चलाते थे। जहां पर वो उनकी मदद भी किया करती थी। वहां पर आ रहे ग्राहकों को जरा भी अन्दाजा नही था कि गीता बसरा एक सैलिब्रिटी है। इस दौरान गीता बसरा ने कहा कि उनको पोर्ट्समाउथ में सुकून का एहसास होता है।
हरभजन सिंह से नही करती अपनी फिल्मों की बात
फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण गीता अपने पति यानि हरभजन सिंह से अपनी किसी भी फिल्म के बारे में बात नही करती है। इस बारे में उनका कहना है कि 'मुझे नही पता कि हरभजन ने मेरी कोई फिल्म देखी भी है या नहीं।
माधुरी दिक्षित है पसंद
गीता बसरा को माधुरी दिक्षित काफी पसंद है। वो हमेशा से उनकी तरह डांस करना चाहती थी। वो हमेशा से उनकी कॉपी करती थी। वो माधुरी की ही तरह कपड़े पहना करती थीं और शीशे के सामने पोज दिया करती थी। वो स्टेज पर माधुरी दिक्षित के लोकप्रिय गीत 'एक दो तीन' पर स्टेज परफोर्मेंस दिया करती थी।