12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली ने रचा इतिहास, पहले दिन में किया 50करोड़ का बिजनेस

देश में 200करोड़ की सबसे महंगी बनने वाली मूवी बाहुबली ने महज एक दिन में अब तक की सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में ये फिल्म साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बाहुबली बन गई है, जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया रही है।

2 min read
Google source verification

image

mohani giri

Jul 11, 2015

देश में 200करोड़ की सबसे महंगी बनने वाली मूवी बाहुबली ने महज एक दिन में अब तक की सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में ये फिल्म साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बाहुबली बन गई है, जिसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया रही है।


इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ऊपर अपना झंडा गाड़ दिया है। फिल्म ने सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पहले ही दिन 50 करोड़ की कमाई कर ली है।

baahubali

फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बाहुबली ने इतिहास रच दिया। फिल्म ने अब तक के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए पहले दिन 50 करोड़ की कमाई की है। यह अद्भुत है। बता दें कि बाहुबली को देश की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। साथ ही ये फिल्म विश्व भर में 4000 से अधिक थियेटरों में रिलीज किया गया है।
baahubali

शुक्रवार को रिलीज हुई डायरेक्टर एस एस राजमौली की इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपए है। इस पीरियड एक्शन ड्रामा में प्रभाष, राणा दग्गुबती, राम्या कृष्णा, अनुष्का और तमन्ना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म के रिलीज होते ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थियेटरों में बड़ी संख्या में फिल्म को देखने के लिए दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर थियेटरों में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों का इसका बेसब्री से इंतजार था। यही वजह है कि लोगों ने कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगाकर इसकी टिकटें खरीदी हैं।
baahubali

खबरें तो ये भी आ रही हैं कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए 1000 रुपए तक में टिकट खरीद रहे हैं वो भी ब्लैक में। क्रिटिक्स का मानना है कि ये फिल्म एक हफ्ते से पहले ही अपनी सारी कमाई वसूल कर लेगा।

ये भी पढ़ें

image