कई भाषाओं में रिलीज हुई और देश में अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म बाहुबलि पर्दे पर लगातार कमाल कर रही है।
फिल्मकार राजामौली की इस फिल्म ने दो दिन में ही 120 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ही 50 करोड़ से ऊपर था। वहीं, बाहुबलि के हिंदी संस्करण ने पहले दिन 5 करोड़ रुपए कमाए। दो दिन का हिंदी कलेक्शन 12 करोड़ से ज्यादा का है।
इसके साथ ही एक रिकॉर्ड बना कि फिल्म का हिंदी वर्जन 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड बना चुकी है।
250 करोड़ के बजट में राजामौली 'बाहुबली' को दो पार्ट्स में बना रहे हैं और दूसरा भाग 'बाहुबली- द कन्क्लूज़न' अगले साल रिलीज़ होगा और बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड कलेक्शन फिल्म के सीक्वल के लिए भी अच्छा संकेत हैं।