
रणवीर सिंह आैर वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में रणवीर और वाणी अपनी रोमांटिक-कॉमेडी के जरिए लोगों का एंटरटेन करते नजर आएंगे। फिल्म की पूरी युनिट इस मौके पर फ्रांस की राजधानी पेरिस के मशहूर ऐफिल टावर पर मौजूद थी। जहां से फिल्म का ट्रेलर किया गया।
फिल्म अपनी बोल्डनेस को लेकर पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। 2.40 सेकेंड के इस ट्रेलर में कर्इ बोल्ड सीन हैं। साथ ही फिल्म में लिप-लॉक सीन की भरमार है। पहले जारी फिल्म के पोस्टर में रणवीर आैर वाणी लिप लाॅक करते नजर आए थे। ट्रेलर में रणबीर और वाणी बेफिक्रे अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। ये आज के जमाने की लव स्टोरी है जहां रणवीर ने धर्म और वाणी ने शायरा का किरदार निभाया है। दोनों की जिंदगी में सेक्स आैर मस्ती के अलावा कोई काम नहीं है। ट्रेलर में दोनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म के हीरो रणवीर सिंह ने कहा कि उन्हें सब कुछ सपने सरीखा लग रहा है। इस मौके पर रणवीर ने कहा, 'यह असल में बहुत अद्भुत है। फिल्म का ट्रेलर ऐफिल टॉवर पर जारी किया जा रहा है और यह आदित्य चोपड़ा की फिल्म है। जो कुछ हो रहा है मुझे उसपर विश्वास नहीं हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'फिर से मेरी जिंदगी में ऐसी चीजें हो रही हैं जिन्हें लेकर मुझे भरोसा नहीं हो रहा।'
इस मौके पर वाणी ने कहा, 'मैं घबरायी हुई हूं, डरी हुई हूं, उत्साहित हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे जैसा महसूस हो रहा है, उससे कुछ और बेहतर हो सकता है। और यह सच में मेरी जिंदगी में हो रही सबसे ऐतिहासिक चीज है।'
हम आपको बता दें कि यशराज बैनर की फिल्म 'बैंड बाजा बाराती' से रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, वहीं वाणी की भी पहली फिल्म 'शुद्घ देसी रोमांस' भी यशराज बैनर की ही फिल्म थी। यही कारण है कि दोनों आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
करीब आठ साल बाद आदित्य चोपड़ा निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 2008 में शाहरुख खान आैर अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का निर्देशन किया था। गौरतलब है कि फिल्म 'बेफिक्रेज् 9 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
12 Oct 2016 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
