
sholay
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शोले' साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म के सभी किरदार काफी जबरदस्त थे। वहीं इस मूवी को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिला था। बहरहाल, जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म में दो ऐसे किरदार भी थे। जिसे लोग दोस्ती के नाम पर आज भी याद करते हैं। इस मूवी में दोस्ती का पाठ पढ़ाने का काम 'जय' अमिताभ बच्चन और 'वीरु' धमेंद्र ने किया था। इनकी जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद किया गया था। इसके बाद इस जोड़ी को एक साथ फिल्म 'चुपके चुपके' में देखा गया था। इसके कारण आज भी इस जोड़ी को दोस्ती की मिशाल कहा जाता है।
फिल्म में रोमांस, एक्शन और दोस्ती का था डोज
बता दें कि रमेश सिप्पी की इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा, रोमांस, और दोस्ती का जबरदस्त डोज था। इस फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के रामनगर में हुई थी। इसमें जहां रोमांस का जबरदस्त डोज था वहीं दोस्ती के महत्व भी बखूबी दिखाया गया था। इस फिल्म का लोगों का सबसे पसंदीदा गीत एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर फिल्माया गया 'मैं नाचूंगी' था और दोस्ती के लिए सबसे पसंदीदा गीत 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे...' है। ये गाना अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र पर फिल्माया गया था। लेकिन मूवी में ये दोस्ती अधूरी ही रह जाती है क्योंकि जय यानी अमिताभ बच्चन 'वीरु' का साथ छोड़ देते हैं। वह गब्बर के हाथों मारे जाते हैं। वह पल काफी दुखदायी हो जाता है।
फिल्म के ये थे स्टार कास्ट
फिल्म 'शोले' में एक्टर अमिताभ बच्चन ने 'जय' का किरदार निभाया था। वहीं धर्मेंद्र ने 'वीरु' की भूमिका अदा की थी। इनके अलावा 'ठाकुर बलदेव सिंह' का किरदार संजीव कुमार ने निभाया था। अगर फिल्म की एक्ट्रेस की बात करें तो हेमा मालिनी 'बसंती' के किरदार में और जया भादुरी 'राधा' के किरदार में नजर आई थीं। वहीं 'गब्बर' की भूमिका अमजद खान ने निभाया था।
Published on:
03 Aug 2018 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
