21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharti Singh ने कहा मुझसे ज़्यादा इस बच्चे की माँ है हर्ष

बॉलीवुड में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा- इस बच्चे की माँ हर्ष है। वह अपने लाइफ़ के नए चैप्टर को लेकर काफ़ी ज़्यादा एक्साइटेड है। और साथ ही भारती कहती है कि हर्ष पहले से ज़्यादा उनका केयर कर रहे है।भारती ने कहा- कि मूड स्विंग होने पर हर्ष उन्हें पैंपर भी करते हैं। भारती ने कहा- यह जर्नी जितनी सुन्दर हैं उतनी ज़्यादा चैलेंजिंग भी है मेरे लिए।

less than 1 minute read
Google source verification
bharti_harsh.jpg

Bharti Singh talks About her pregnancy : कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। जिसको लेकर वह काफ़ी उत्सुक है। जल्द ही उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंजने लगेगी। कुछ दिन पहले ही दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फ़ैन्स को अपनी प्रेगनेंसी की ख़बर शेयर किया था। साथ ही आपको बता दें कि भारती की प्रेग्नेंसी को पाँच महीने से अधिक हो चुके हैं। और अप्रैल में उनकी डिलीवरी डेट है। हाल ही में भारती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- कि मेरे से ज़्यादा इस बच्चे की माँ हर्ष है


प्रेग्नेंसी पर हर्ष लिंबाचिया का रिएक्शन

भारती ने इंटरव्यू के दौरान कहा- कि शुरुआती दौर में उनके परिवार ने उनसे कहा था कि प्रेग्नेंसी की ख़बर किसी को भी नहीं बताने को जिसके कारण उन्होंने चार महीने तक इस गुड न्यूज़ की ख़बर किसी को नहीं दी। साथ ही भारती ने यह भी कहा- कि उनके प्रेग्नेंसी की न्यूज़ हर्ष को पता चलने के बाद उनसे ज़्यादा ख़ुश हर्ष लिंबाचिया थे। साथ ही भारती ने यह भी बताया कि हर्ष को बच्चों से काफ़ी ज़्यादा प्यार है। इसलिए जब भारती ने हर्ष को अपनी प्रेगनेंसी की ख़बर बतायी तो हर्ष इस ख़बर को सुनते ही रो पड़े।

भारती ने कहा

साथ ही भारती ने यह भी कहा- कि मुझसे ज़्यादा इस बच्चे की माँ हर्ष है। वह अपने लाइफ़ के नए फ़ेस को लेकर काफ़ी ज़्यादा एक्साइटेड है। हर्ष अब पहले से ज़्यादा भारती की केयर करता है। और साथ ही उनके मूड स्विंग होने पर उनकी केयर भी करता है। और वह अपने नए फ़ेस के लिए काफ़ी ज़्यादा ख़ुश हैं।