27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss की इस एक्स कंटेस्टेंट पर लोगों ने मारे पत्थर, जान बचाकर भागी एक्ट्रेस

मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ( akshara singh ) पर जौनपुर के बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन पत्थरों की बरसात हुई। हालात यह बने की उन्हें गुस्से से स्टेज छोड़कर वापस लौटना पड़ा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 03, 2022

akshara singh.jpg

बिग बॅास ( Bigg Boss ) ओटीटी ( bigg boss ott ) से लोगों का दिल जीत चुकी मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ( akshara singh ) इन दिनों स्टेज शोज में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस बदलापुर महोत्स्व में बिजी चल रही हैं। लेकिन हाल में उनके साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई। अक्षरा पर बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन पत्थरों की बरसात हुई।

अभिलिप्सा पांडा भी हुई पत्थरबाजी का शिकार

एक्ट्रेस जब स्टेज पर अपने गानों पर परफॅार्म कर रही थी तभी अचानक हंगामा हुआ और लोगों ने उनपर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उनपर काजक भी फेके। मामला इतना बढ़ गया कि पुलीस को एक्शन लेना पड़ा। अक्षरा गुस्से में स्टेज छोड़कर चली गईं। जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में उनके अलावा ‘हर-हर शम्भू’ फेम अभिलिप्सा पांडा ( abhilipsa panda ) भी मौजूद थीं। दोनों ही अभिनेत्रियों को हंगामे के चलते स्टेज छोड़कर जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: हॅालीवुड के इस स्टार संग रोमांस करेंगी प्रियंका, निभाएंगी ऐसा किरदार देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

बीजेपी विधायक ने जताया गुस्सा

अक्षरा के बाद महोत्सव में शामिल हुए बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने लोगों की हरकतों पर गुस्सा जाहिर किया। इतना सब होने के बाद आखिरकार उन्हें मंच से ही समापन करना पड़ा। बैकाबू भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलीस ने डंडेबाजी का प्रयोग किया। लेकिन इतने हंगामे में भी जनता अक्षरा की एक झलक पाने के लिए उतावली नजर आई। बता दें इससे पहले पटना और नवादा में खेसारी लाल यादव के इवेंट में भी ऐसा ही हुआ था। उस दौरान भी पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।