
बिग बॅास ( Bigg Boss ) ओटीटी ( bigg boss ott ) से लोगों का दिल जीत चुकी मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ( akshara singh ) इन दिनों स्टेज शोज में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस बदलापुर महोत्स्व में बिजी चल रही हैं। लेकिन हाल में उनके साथ दिल दहला देने वाली घटना हुई। अक्षरा पर बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन पत्थरों की बरसात हुई।
अभिलिप्सा पांडा भी हुई पत्थरबाजी का शिकार
एक्ट्रेस जब स्टेज पर अपने गानों पर परफॅार्म कर रही थी तभी अचानक हंगामा हुआ और लोगों ने उनपर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उनपर काजक भी फेके। मामला इतना बढ़ गया कि पुलीस को एक्शन लेना पड़ा। अक्षरा गुस्से में स्टेज छोड़कर चली गईं। जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में उनके अलावा ‘हर-हर शम्भू’ फेम अभिलिप्सा पांडा ( abhilipsa panda ) भी मौजूद थीं। दोनों ही अभिनेत्रियों को हंगामे के चलते स्टेज छोड़कर जाना पड़ा।
बीजेपी विधायक ने जताया गुस्सा
अक्षरा के बाद महोत्सव में शामिल हुए बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने लोगों की हरकतों पर गुस्सा जाहिर किया। इतना सब होने के बाद आखिरकार उन्हें मंच से ही समापन करना पड़ा। बैकाबू भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलीस ने डंडेबाजी का प्रयोग किया। लेकिन इतने हंगामे में भी जनता अक्षरा की एक झलक पाने के लिए उतावली नजर आई। बता दें इससे पहले पटना और नवादा में खेसारी लाल यादव के इवेंट में भी ऐसा ही हुआ था। उस दौरान भी पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।
Published on:
03 Nov 2022 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
