13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक चट्टान और सौ शैतान… भस्म लगाकर बुराई का नाश करने लौटे अजय देवगन

Bholaa 2 Teaser Out : अजय देवगन और तब्बू की अपकमिंग फिल्म 'भोला' का इन दिनों इंटरनेट पर बज बना हुआ है। इस बीच मंगलवार को फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 24, 2023

bholaa_2_teaser_out_ajay_devgn_and_tabu_starrer_film_bholaa_second_teaser_fans_reaction_know_release_date.jpg

Ajay Devgn Bholaa : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की जबरदस्त सफलता के बाद अपनी दूसरी दमदार फिल्म 'भोला' लेकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) खाकी वर्दी में अपना भौकाल दिखाती नजर आएंगी। पिछले काफी समय से इंटरनेट पर भोला का बज बना हुआ है। पिछले दिनों ही फिल्म का टीजर और तब्बू का लुक रिवील किया गया था। वहीं आज यानी 24 जनवरी को भोला का दूसरा टीजर (Bhola Teaser 2 Out) रिलीज किया गया है। इस टीजर को एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज किया है।

भोला के दूसरे टीजर में अजय देवगन का लुक और अंदाज बिल्कुल बदला हुआ दिखाई दे रहा है। टीजर को देखकर इतना अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली होगी। इसके साथ ही टीजर में अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। कुछ जगहों पर उन्होंने दंग कर देने वाले बाइक सीन्स किए हैं।

यह भी पढ़े - पठान रिलीज से पहले बैकफुट पर आया बजरंग दल कहा- अब नहीं करेंगे विरोध, जिसे देखनी हो वो जाए

बता दें कि भोला के पहले टीजर में सिर्फ अजय देवगन और उनकी बेटी का रोल प्ले कर रही लड़की के लुक को दिखाया गया था। जबकि दूसरे टीजर में फिम से जुड़े कई और फैक्ट भी रिवील किए गए हैं। एक्टर के अलावा फिल्म के बाकी कैरेक्टर्स के रोल भी रिवील किए गए हैं। टीजर को देखने के बाद फैंस भी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। साथ ही टीजर पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात ये है कि अजय ने इस फिल्म में एक्टर के अलावा बतौर डायरेक्टर भी काम किया है। अजय देवगन की 'भोला' साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' (Kaithi) का रीमेक है।

यह भी पढ़े - ऑस्कर में आज भारत रचेगा इतिहास? जानें कब और कहां देख सकेंगे नॉमिनेशन


बड़ी खबरें

View All

मनोरंजन

ट्रेंडिंग