8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 16 फेम टीना दत्ता के हाथ लगा बड़ा शो, पटौदी पैलेस में शुरू हुई शूटिंग

Tina Dutta New Project : 'बिग बॉस 16' फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता को घर से बाहर आने के बाद एक नया शो ऑफर हुआ है। इसमें उनके साथ जय भानुशाली होंगे। इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है, जिसमें वह नई शुरुआत की बात कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 25, 2023

bigg_boss_16_fame_tina_dutta_got_show_mere_apne_with_jay_bhanushali_shooting_start_on_pataudi_palace.png

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 16वें सीजन (Bigg Boss 16) से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) का घर से बाहर आने के बाद भी चार्म रुकने का नाम नहीं ले रहा। अब खबर है कि उनके हाथ बड़ा जैकपॉट लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कुछ नए प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करने के साथ दी है।

टीना दत्ता ने इंस्टाग्राम स्टोरी (Tina Dutta Instagram) पर कुछ लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है, जिसमें वह नई शुरुआत की बात कर रही हैं। टीना ने जिस लोकेशन को शेयर किया है, उसका सैफ अली खान और करीना कपूर से खास कनेक्शन है। दरअसल, ये कुछ और नहीं बल्कि पटौदी पैलेस है। हाल की रिपोर्टों के अनुसार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन स्वास्तिक प्रोडक्शंस प्राइवेट एक तुर्की सीरीज का हिंदी वर्जन लाने जा रहा है। शो का टाइटल 'मेरे अपने' (Mere Apne) है।

यह भी पढ़े - प्रियंका चौधरी या सुंबुल तौकीर नहीं, ये एक्ट्रेस बनेगी एकता कपूर के शो की नई नागिन!




खबर है कि इस शो में टीना को लीड रोल के लिए चुना गया है। उनके अलावा जय भानुशाली (Jay Bhanushali) लीड रोल में होंगे। साथ ही शो में ताहिर शब्बीर, चेष्टा भगत, मोहित दुसेजा और सुजय रेउ भी शामिल होंगे। बता दें कि शो के लिए उनका नाम पिछले काफी समय से चर्चा में रहा है। हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में प्रोजेक्ट का नाम अनाउंस नहीं किया है।

गौरतलब है कि टीना दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में प्यार के बारे में बात की है। उन्होंने कहा,'मुझे माफ करो यार अभी मुझे कोई नहीं चाहिए लाइफ में (हंसते हुए)। मैं अभी काम करना चाहती हूं। मैं शादी करना चाहती हूं और बच्चे पैदा करना चाहती हूं लेकिन मैं बिग बॉस में इतने जख्मों और आघात से गुजरी हूं कि मैं प्यार पाने के लिए इंतजार करना चाहती हूं। कोई तो होना चाहिए जो मुझे वह सम्मान और प्यार दे, जिसकी मैं हकदार हूं।'

यह भी पढ़े - व्हाइट आउटफिट में प्रियंका चाहर चौधरी के सिजलिंग पोज